Saturday, July 26

China Open Badminton: भारत की उभरती हुई युवा बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

अपने देश की ही दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी का केवल दूसरी बार सामना करते हुए हुड्डा ने कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखा और 73 मिनट में 21-16, 19-21, 21-13 से मैच में जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा वह पहली बार ही किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंची हैं। वहीं इससे पहले भी इस युवा खिलाड़ी ने साल 2022 में ओडिशा मास्टर्स और साल 2023 में अबू धाबी मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीते थे।

Unnati Hooda

इसके बाद अब वह अगले दौर में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से मैच खेलेंगी। जबकि सिंधु सात साल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी साथी भारतीय खिलाड़ी से हारी हैं। इससे पहले उनको साल 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह साल 2019 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में भी साइना से ही हारी थी।

सात्विक-चिराग भी पहुंचे क्वार्टर फाइनल में :-

भारत के स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया के लियो रोली कार्नांडो और बगास मौलाना को सीधे गेम में हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन एचएस प्रणय 65 मिनट तक चले पुरुष एकल के दूसरे दौर के मैच में चीनी ताइपे के छठे वरीय चोऊ तिएन चेन से 21-18, 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए हैं।

image source via getty images

इस मैच में विश्व की पूर्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने अपने धैर्य का अच्छा नमूना पेश करते हुए एक कड़े मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी पर 21-19, 21-19 से जीत हासिल की है। वहीं इस मैच में सात्विक और चिराग को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। क्यूंकि पहले गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने पहले 8-6 और बाद में 14-12 की मामूली बढ़त बना ली थी। लेकिन भारतीय जोड़ी ने 14-16 के स्कोर के बाद लगातार पांच अंक जीतकर 19-16 से बढ़त बना ली और फिर पहला गेम जीत कर अपने नाम कर लिया।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

इसके बाद फिर दूसरे गेम में भी यही स्थिति रही। इस मैच में एक समय लियो और बगास 14-10 की बढ़त बनाए हुए थे। इसके बाद फिर भारतीय जोड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। इसके बाद अंतिम क्षणों में संयम बनाए रखते हुए मैच को जीत कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच के बाद चिराग ने कहा कि, “यह काफी उतार चढ़ाव वाला मैच था और कोई भी टीम किसी भी समय बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर पाई। पहले गेम के आखिर में हम लगातार तीन-चार अंक बनाने में सफल रहे। दूसरे गेम के शुरू में हम थोड़ा अधिक धैर्य के साथ खेल सकते थे लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि हम आखिर में मैच जीतने में सफल रहे।”

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version