China Open: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय काफी कड़े मैच में जीत हासिल कर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय स्टार लक्ष्य सेन का खराब प्रदर्शन यहां पर भी जारी रहा है। लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार शुरुआत की थी। फिर भी उनको चीन के पांचवें वरीय ली शी फेंग से 21-14, 22-24, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा है।
चाइना ओपन के अगले राउंड में पहुंचे एचएस प्रणय :-
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी जीत के साथ शुरुआत की है। इस मैच में एचएस प्रणय ने पांच मैच अंक बचाए और एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान के कोकी वतनबे को हराकर चाइना ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। इसके अलावा लक्ष्य सेन एक बार फिर पहली बाधा पार नहीं कर पाए हैं।
लक्ष्य को मिली हार :-
इस समय विश्व के 35वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय ने 18वें नंबर के जापान के खिलाड़ी कोकी वतनबे के खिलाफ 8-21, 21-16, 23-21 से जीत हासिल कर ली है। लेकिन भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का यहां पर भी प्रदर्शन काफी खराब रहा है। क्यूंकि उनको अच्छी शुरुआत के बावजूद चीन के पांचवें वरीय ली शी फेंग से 21-14, 22-24, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा है।
मैच जीतने के बाद बोले प्रणय :-
अपने मैच को जीतने के बाद प्रणय ने कहा कि, “मेरे करियर के इस पड़ाव पर, हर जीत मायने रखती है। मैं टूर पर वापस आकर खुश हूं। मेरे खेल का स्तर वास्तव में काफी बेहतर हो गया है और आपको शुरू से ही कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। क्यूंकि अब हर राउंड जीतना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। पुरुष एकल में औसत आयु अचानक 22-23 वर्ष हो गई है। इसमें बहुत सारे नए चेहरे हैं और आप वास्तव में नहीं जानते कि उनका खेल कैसा है। यहां पर अनुभव बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है।”
इस मैच में भारतीय खिलाड़ी की पहले गेम में जापान के खिलाड़ी के सामने एक नहीं चली, लेकिन दूसरे गेम में प्रणय ने अच्छी वापसी करके मैच को बराबरी पर ला दिया। उनका तीसरा और निर्णायक गेम काफी रोमांचक रहा। इस मैच के आखिरी गेम में प्रणय 2-11 से पीछे थे। इसके बाद फिर उन्होंने लगातार पांच अंक लेकर अंतर कम कर दिया। लेकिन इसके बाद फिर 15-20 के स्कोर पर जापान के खिलाड़ी के पास पांच मैच प्वाइंट थे। इसके बाद फिर भारतीय खिलाड़ी ने इन सभी मैच प्वाइंट को बचाकर 21-20 की मामूली बढ़त हासिल कर ली और आखिर में यादगार जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।