Australian Open: नॉर्वे के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कैस्पर रूड ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। इसके चलते हुए अब वह अपने चौथे ग्रैंड स्लैम फाइनल से कुछ ही कदम दूर हैं। लेकिन इस समय उनका मन अभी पूरी तरह से टेनिस कोर्ट पर नहीं है। इसके चलते हुए अब वह टूर्नामेंट के बीच अपना नाम वापल ले सकते हैं। क्यूंकि वह बहुत जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उनकी पत्नी मारिया किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती हैं। तभी तो अब वह तुरंत घर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं अब उन्होंने खुद यह चौंकाने वाला बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट सकते हैं कैस्पर रूड :-

इस मौजूदा समय में कैस्पर रूड ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के दूसरे दौर में पहुंच चुके हैं। इसके चलते हुए अब उन्होंने बीते सोमवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी मारिया किसी भी दिन अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और वह जन्म के समय उनके साथ रहने के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, “मुझे मारिया का शुक्रिया अदा करना होगा कि उन्होंने मुझे आने दिया। इस बीच मुझे यह भी पता है कि वह घर पर आराम कर रही हैं और तैयारी कर रही हैं।”
🔎 Alguno por aquí ya habla de transferencia a doctores…
🇳🇴🤰 Casper Ruud, el próximo rival de 'Mágico' Munar está esperando un hijo… y así es el pacto que tiene con su pareja. pic.twitter.com/mgQB2pAFX8
— Eurosport.es (@Eurosport_ES) January 19, 2026
इसके आगे उन्होंने कहा कि, “मैच खेलने के अलावा, मेरे फोन की रिंगर हर समय ऑन रहती है, ताकि जरूरत पड़ने पर कॉल आ सके। वहीं अगर उसे लेबर पेन शुरू हुआ, तो मैं शायद अगले दिन यहां नहीं रहूंगा।” वहीं अब दो बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच चुके रूड ने कहा है कि, “मेरे लिए जीवन में सिर्फ टेनिस ही सब कुछ नहीं है। मैं यहां तब तक रहूंगा, जब तक मारिया चाहेंगी।” इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि रूड ऑस्ट्रेलिया ओपन के दूसरे दौर में स्पेन के जाउमे मुनार से अपना मैच खेलने वाले हैं।
ऐसा रहा है कैस्पर रूड का करियर :-
इसके अलावा विश्व में 12वीं वरीयता प्राप्त नॉर्वे के स्टार टेनिस प्लेयर कैस्पर रूड ने सितंबर 2022 में विश्व नंबर 2 की रैंकिंग हासिल करते हुए इतिहास भी रचा था। इसके अलावा उन्होंने अपने टेनिस करियर में अभी तक 13 ATP टूर खिताब भी जीते हैं। इनमें साल 2025 मैड्रिड ओपन का उनका पहला मास्टर्स 1000 खिताब भी शामिल है।

इसके अलावा उन्होंने ग्रैंड स्लैम में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और तीन बार फाइनल में जगह बनाई है। जबकि साल 2022 और 2023 फ्रेंच ओपन फाइनल के अलावा वह साल 2022 के यूएस ओपन फाइनल में भी खेल चुके हैं। इसके अलावा वह नॉर्वे के पहले खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने कोई ग्रैंड स्लैम फाइनल खेला है। लेकिन अभी तक वह कोई ग्रैंड स्लैम जीतकर अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

