French Open: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और पोलैंड की इगा स्वियातेक ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ अपना आगाज किया है। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी अल्कारेज ने अभी तक चार ग्रैंडस्लैम जीत लिए हैं। इस टूर्नामेंट में अल्कारेज ने इटली के क्वालिफायर ज्यूलियो जेपिएरी को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। जबकि रूड ने स्पेन के भल्बर्टो रामोस विनोल्स को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया है।
अल्कारेज और स्वियातेक ने की जीत के साथ शुरुआत :-
साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अपने-अपने मुकाबले जीत कर शानदार आगाज किया है। उनके अलावा लाल मिट्टी के कोर्ट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दो बार उपविजेता रहे नॉर्वे के कैस्पर रूड ने भी अपना मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
इस टूर्नामेंट में खेलते हुए स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने अपने पहले मैच में इटली के क्वालिफायर ज्यूलियो जेपिएरी को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर दूसरे दौर में भी प्रवेश कर लिया है। वहीं इससे पहले उन्होंने अभी तक चार ग्रैंडस्लैम जीत लिए हैं। उनके अलावा रूड ने भी अपने पहले मैच में स्पेन के भल्बर्टो रामोस विनोल्स को 6-3, 6-4, 6-2 से हरा दिया है। जबकि महिला एकल वर्ग में स्वियातेक ने स्लोवाकिया की स्रामकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
लगातार चौथा खिताब जीतना चाहती है इगा :-
लाल बजरी के कोर्ट पर खेलती आ रही लगातार तीन बार की फ्रेंच ओपन चैंपियन स्वियातेक अगर इस बार भी यहां पर इस खिताब को जीत जाती हैं, तो वह साल 1968 में शुरू हुए ओपन दौर के बाद ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन जाएंगी। इसके लिए इगा स्वियातेक 10 दिन से कड़ा अभ्यास भी कर रही हैं।
इसके अलावा स्वियातेक फ्रेंच ओपन में पिछले 22 मैचों से हारी भी नहीं हैं। इस बार उन्होंने यह भी माना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब वह 10 दिन पहले यहां अभ्यास के लिए पहुंच गईं हैं। वहीं इस सत्र में उन्होंने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। इस जीत के बाद अब वह दूसरे दौर में पूर्व यूएस ओपन चैंपियन इंग्लैंड की एमा रादुकानू से मैच खेलने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने अपने पहले मैच में चीन की वांग जिनयू को तीन सेटों के संघर्ष के बाद 7-5, 4-6, 6-3 से हराया है।
रिबाकीना-नवारो ने भी जीते अपने मैच :-
फ्रेंच ओपन 2025 के अन्य मुकाबलों में 25वीं वरीय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सेई पोपिरिन को जापान के योशिहितो निशिओका ने 7-5, 6-4, 2-1 के स्कोर पर वॉकओवर दे दिया। जबकि पूर्व विंबलडन चैंपियन कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना ने अर्जेंटीना की जूलिया रिएरा को 6-1, 4-6, 6-4 से हरा दिया है। उनके अलावा एमा नवारो ने जेसिका को 6-0, 6-1 से हरा दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।