Novak Djokovic and Andy Murray end coaching partnership ahead of French Open 2025: फ्रेंच ओपन 2025 से पहले टेनिस जगत को बड़ा झटका देते हुए नोवाक जोकोविच और एंडी मरे ने आपसी सहमति से अपनी कोचिंग साझेदारी खत्म कर दी है। दोनों दिग्गजों की इस अनोखी जोड़ी की शुरुआत पिछले साल नवंबर में हुई थी, जब जोकोविच ने सबको चौंकाते हुए मरे को अपना नया कोच नियुक्त किया था।
इस साल चार टूर्नामेंट में मिला मिला-जुला परिणाम
जोकोविच और मरे ने इस साल चार टूर्नामेंटों में साथ काम किया, लेकिन नतीजे मिले-जुले रहे। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में कार्लोस अल्कराज को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज़ेवरेव के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उन्हें मैच से हटना पड़ा।
इसके बाद मियामी ओपन में जोकोविच पांच लगातार सेटों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचे, लेकिन वहां याकुब मेंसिक से हार गए। हालांकि, इंडियन वेल्स और मेड्रिड ओपन में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वह अपने पहले ही मुकाबले में हार गए।
जोकोविच की इटालियन ओपन से नाम वापसी और लगातार तीसरी हार
मेड्रिड में मैटियो अर्नाल्डी से हारने के बाद जोकोविच ने इटालियन ओपन से भी नाम वापस ले लिया। लगातार तीन हारों की इस कड़ी ने उनके फॉर्म को लेकर सवाल खड़े कर दिए। ऐसे में माना जा रहा था कि मरे के साथ यह साझेदारी फ्रेंच ओपन और विंबलडन तक जारी रहेगी, लेकिन दोनों ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से इसे समाप्त करने की घोषणा की।
जोकोविच और मरे दोनों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कोच एंडी, पिछले छह महीनों में ऑन और ऑफ द कोर्ट जो मेहनत, समर्थन और मज़ा आपने दिया, उसके लिए धन्यवाद। मुझे हमारी दोस्ती को और गहराई से समझने का अनुभव बहुत पसंद आया।”
वहीं एंडी मरे ने जवाब में लिखा, “नोवाक को [मुझे] इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद। साथ ही उनकी टीम को भी पिछले छह महीनों में शानदार सहयोग के लिए शुक्रिया। मैं नोवाक को बाकी सीज़न के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अनुभव को बताया खास
फरवरी में “स्पोर्टिंग मिसएडवेंचर्स” पॉडकास्ट में मरे ने जोकोविच को कोच करने के अनुभव पर कहा था, “यह ज़्यादा इस बात पर नहीं था कि आपने क्या गलत किया, बल्कि इस बात पर था कि आप क्या सही करते हैं। जब मैं आपके खिलाफ खेलता था, तो ये चीजें बहुत कठिन लगती थीं। मैं उन्हें यही बताने की कोशिश करता था कि जब वह अच्छा खेलते हैं तो वह सामने वाले खिलाड़ी के लिए कितना मुश्किल होता है।”
मरे के मुताबिक, एक खिलाड़ी के तौर पर यह जानना मुश्किल होता है कि आपकी गेंद की स्पीड या प्रभाव सामने वाले पर कैसा असर डाल रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फेडरर, नडाल या खुद जोकोविच से कभी यह सुनने को मिलता कि उनकी कौन-सी शॉट्स उन्हें परेशान करती हैं, तो यह उनके लिए बेहद मददगार होता।
फ्रेंच ओपन से पहले जेनेवा ओपन में खेलेंगे जोकोविच
इटालियन ओपन से हटने के बाद अब जोकोविच वाइल्ड कार्ड के जरिए ATP 250 टूर्नामेंट जेनेवा ओपन में हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से ठीक एक हफ्ते पहले खेला जाएगा। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच फ्रेंच ओपन 2025 से पहले एंडी मरे की जगह कोई नया कोच नियुक्त करेंगे या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।