Sunday, August 17

Google News Sports Digest Hindi

Doping: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है। इसी बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, “मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता हूं।”

सिनर पर लगे तीन महीने के प्रतिबंध की हो रही आलोचना :-

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर (Yannick Sinner) पर डोपिंग मामले में लगाए गए तीन महीने के प्रतिबंध की सभी टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है। अब सिनर और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के बीच निलंबन को लेकर समझौता हो गया है।

Australian Open: यानिक सिनर ने भीषण गर्मी में खेले गए मैच में होल्गर रूने को हराकर क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
image source via getty images

इसका मतलब साफ है कि इटली का यह स्टार टेनिस खिलाड़ी पांच मई से फिर से टेनिस कोर्ट पर उतर सकता है। इसके चलते हुए अब उनकी विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर भी कोई असर नहीं पड़ने वाला है। वहीं अब वह सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले सकता है। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में उनको प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाया गया था। उनके इस निलंबन से अब सिनर को अपना कोई खिताब या पुरस्कार राशि भी नहीं गंवाना पड़ेगा।

स्टैन वावरिंका ने की फैसले की कड़ी आलोचना :-

तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने सिनर पर लगे केवल तीन महीने के प्रतिबन्ध की कड़ी आलोचना की है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता।” इसके अलावा विंबलडन के उपविजेता रहे निक किर्गियोस ने भी एक्स पर कहा है कि, “टेनिस के खेल में निष्पक्षता अब मौजूद नहीं है। क्यूंकि सिनर की टीम ने केवल तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी तरफ से पूरी शक्ति लगा दी थी। इसके चलते हुए अब उन्होंने अपना कोई खिताब नहीं खोया, कोई पुरस्कार राशि नहीं खोई। दोषी है या नहीं, टेनिस के लिए यह दुखद दिन।”

Stan Wawrinka
image source via getty images

इसके अलावा मौजूदा विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने भी मार्सिले ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद कहा है कि, “मुझे अब पूरी उम्मीद है कि हर कोई वाडा के साथ चर्चा कर सकता है। अब से हर खिलाड़ी यानिक सिनर की तरह खुद का बचाव कर सकता है।”

Australian Open: 418वें रैंक के खिलाड़ी को हराने में 3 बार के फाइनलिस्ट के छूटे पसीने, तोडा कैमरा
image source via getty images

इस समय विश्व के पूर्व नंबर एक ब्रिटिश खिलाड़ी टिम हेनमैन ने स्काई स्पोर्ट से कहा है कि, “सिनर ने अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है और वह अगले तीन महीने तक कोई भी एटीपी टूर में नहीं खेल पाएगा। लेकिन वह फ्रेंच ओपन में खेलने का पात्र होगा। उनके लिए प्रतिबंध झेलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। लेकिन यह फैसला इस खेल के लिए कड़वे घूंट की तरह है।”

Doping नोवाक जोकोविच ने भी की कड़ी आलोचना :-

Novak Djokovic Narrowly Escapes Nishesh Basavareddy In The Australian Open 2025 First Round
image source via getty images

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल द्वारा स्थापित प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन ने भी निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल पार्टियों की कड़ी आलोचना करते हुए एक्स पर अपने बयान जारी में कहा है कि, “यह प्रणाली कोई प्रणाली नहीं है। यह एक क्लब है। यह केवल अनुरूप सौदों, अनुचित व्यवहार और असंगत निर्णयों के लिए कवर है। इसमें पारदर्शिता की कमी और प्रक्रिया का काफी अभाव है।”

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version