Doping: दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है। इसी बीच तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि, “मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता हूं।”
सिनर पर लगे तीन महीने के प्रतिबंध की हो रही आलोचना :-
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर (Yannick Sinner) पर डोपिंग मामले में लगाए गए तीन महीने के प्रतिबंध की सभी टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है। अब सिनर और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) के बीच निलंबन को लेकर समझौता हो गया है।

इसका मतलब साफ है कि इटली का यह स्टार टेनिस खिलाड़ी पांच मई से फिर से टेनिस कोर्ट पर उतर सकता है। इसके चलते हुए अब उनकी विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर भी कोई असर नहीं पड़ने वाला है। वहीं अब वह सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा भी ले सकता है। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में उनको प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाया गया था। उनके इस निलंबन से अब सिनर को अपना कोई खिताब या पुरस्कार राशि भी नहीं गंवाना पड़ेगा।
स्टैन वावरिंका ने की फैसले की कड़ी आलोचना :-
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने सिनर पर लगे केवल तीन महीने के प्रतिबन्ध की कड़ी आलोचना की है। इसके आगे उन्होंने कहा है कि, “मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता।” इसके अलावा विंबलडन के उपविजेता रहे निक किर्गियोस ने भी एक्स पर कहा है कि, “टेनिस के खेल में निष्पक्षता अब मौजूद नहीं है। क्यूंकि सिनर की टीम ने केवल तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी तरफ से पूरी शक्ति लगा दी थी। इसके चलते हुए अब उन्होंने अपना कोई खिताब नहीं खोया, कोई पुरस्कार राशि नहीं खोई। दोषी है या नहीं, टेनिस के लिए यह दुखद दिन।”

इसके अलावा मौजूदा विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने भी मार्सिले ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद कहा है कि, “मुझे अब पूरी उम्मीद है कि हर कोई वाडा के साथ चर्चा कर सकता है। अब से हर खिलाड़ी यानिक सिनर की तरह खुद का बचाव कर सकता है।”

इस समय विश्व के पूर्व नंबर एक ब्रिटिश खिलाड़ी टिम हेनमैन ने स्काई स्पोर्ट से कहा है कि, “सिनर ने अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता है और वह अगले तीन महीने तक कोई भी एटीपी टूर में नहीं खेल पाएगा। लेकिन वह फ्रेंच ओपन में खेलने का पात्र होगा। उनके लिए प्रतिबंध झेलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। लेकिन यह फैसला इस खेल के लिए कड़वे घूंट की तरह है।”
Doping नोवाक जोकोविच ने भी की कड़ी आलोचना :-

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल द्वारा स्थापित प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन ने भी निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल पार्टियों की कड़ी आलोचना करते हुए एक्स पर अपने बयान जारी में कहा है कि, “यह प्रणाली कोई प्रणाली नहीं है। यह एक क्लब है। यह केवल अनुरूप सौदों, अनुचित व्यवहार और असंगत निर्णयों के लिए कवर है। इसमें पारदर्शिता की कमी और प्रक्रिया का काफी अभाव है।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।