French Open 2025: फ्रेंच ओपन 2025 में फ्रांस की ही टेनिस खिलाड़ी लोइस बोइसन ने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि वह फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली वाइल्डकार्ड खिलाड़ी बनीं हैं। वहीं अब सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका की कोको गॉफ से होने वाला है।
लोइस बोइसन ने रचा इतिहास :-
इस समय दुनिया की 361नंबर की फ्रांस की महिला टेनिस खिलाड़ी लोइस बोइसन ने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि वह ओपन एरा में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली वाइल्डकार्ड खिलाड़ी बन गईं हैं। इसके अलावा वह साल 2011 के बाद ऐसा करने वाली पहली फ्रांसीसी महिला खिलाड़ी भी बनीं हैं।
इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही राउंड ऑफ 16 में तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराया था। इसके बाद अब उन्होंने छठी वरीयता प्राप्त मीरा आन्द्रेवा को भी क्वाटर फाइनल मुकाबले में हरा दिया है। इस मैच को उन्होंने 7-6, 6-3 से अपने नाम किया। इसके अलावा वह पिछले 40 साल में ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे लोअर रैंक की खिलाड़ी भी हैं।
इससे पहले सिर्फ एक ही मैच जीती थीं बोइसन :-
फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी लोस बोइसन को इस बार फ्रेंच ओपन में वाइल्डकार्ड के तौर पर एंट्री मिली थी। लेकिन इससे पहले उन्होंने WTA टूर में सिर्फ एक मेन ड्रॉ मैच जीता था। इस बार टॉप 10 विरोधियों पर लगातार जीत के साथ अब उन्होंने टेनिस की दुनिया में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसके अलावा वह साल 1980 के बाद से अपने ग्रैंड स्लैम के मेन-ड्रॉ डेब्यू पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं। वहीं उनसे पहले मोनिका सेलेस (1989) और जेनिफर कैप्रियाती (1990) ने ही ऐसा किया था।
अब अपने इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के बाद उन्होंने कहा है कि, “मेरे लिए यह अविश्वसनीय है। इस तरह मेरा सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे पास शब्द नहीं हैं। इस बार मैं थोड़ी ज्यादा दौड़ी, क्योंकि मैं शुरुआत में बहुत तनाव में थी। लेकिन अब मैंने उस पहले सेट में कड़ी मेहनत की, जो बहुत तीव्र था। वहीं दूसरे सेट की शुरुआत में मुझे थोड़ा खालीपन महसूस हुआ, लेकिन मैं टिकी रही और काम खत्म कर दिया।”
पिछड़ने के बाद जीती बोइसन :-
इस क्वार्टर फाइनल मैच में पहले सेट में 1-3 और फिर 3-5 से पिछड़ने के बाद बोइसन ने काफी असाधारण खेल दिखाया। लेकिन तब बिना घबराए मैंने मैच में वापसी करने के लिए अपने ट्रेडमार्क फोरहैंड विनर्स का इस्तेमाल किया। वहीं दूसरे सेट में मैंने एंड्रीवा की एकाग्रता में कमी का पूरा फायदा उठाया और जीत हासिल की। इसके बाद अब बोइसन को अगले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।