All Centurions of IPL 2025: आईपीएल 2025 का सीजन रोमांच से भरपूर रहा, जहां कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक भी जड़े। इस सीजन में कुल 9 बल्लेबाजों ने शतक बनाए, जिनमें युवा सितारों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक सभी ने धमाकेदार पारियां खेली।
इस बार का सीजन खास इसलिए भी रहा क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया और 18 सालों का इंतजार समाप्त किया। हालांकि, प्लेऑफ मुकाबलों में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका, लेकिन लीग स्टेज में कई शतक लगे। यहाँ हम आपको आईपीएल 2025 में शतक लगाने वाले सभी 9 बल्लेबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
ये हैं IPL 2025 में शतक लगाने वाले सभी 9 बल्लेबाज
9. वैभव सूर्यवंशी – 1 शतक vs गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2025 में सिर्फ 7 मैच खेलने के बावजूद 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में मात्र 35 गेंदों पर शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस सीजन 252 रन बनाए और उनकी शतकीय पारी युवा प्रतिभा का बेहतरीन उदाहरण थी।
8. ऋषभ पंत – 1 शतक vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कीमत पर बिकने वाले ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह सीजन बेहद ही खराब रहा। कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन सिर्फ 269 रन बनाए और अपनी टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा सके। हालांकि, उन्होंने सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लखनऊ में एक शतक जरूर लगाया, लेकिन उस मैच में भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
7. ईशान किशन – 1 शतक vs राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ही मैच में धमाकेदार शतक जड़ा। हालांकि, इसके बाद उनका बल्ला कई मैचों तक खामोश रहा। उन्होंने इस सीजन सिर्फ 354 रन बनाए और उनकी टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई।
6. अभिषेक शर्मा – 1 शतक vs पंजाब किंग्स
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का यह सीजन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कुछ मुकाबलों में धमाकेदार पारियाँ जरूर खेली। अभिषेक ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ 242 रनों के चेज में 55 गेंदों पर 141* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को शानदार जीत भी दिलाई थी।
5. प्रियांश आर्य – 1 शतक vs चेन्नई सुपर किंग्स
इस सीजन पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कई मैचों में पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने शतक लगाते हुए 42 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी भी खेली थी। आर्य ने इस सीजन 17 मैचों में 475 रन भी बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका भी निभाई थी।
4. हेनरिक क्लासेन – 1 शतक vs कोलकाता नाइट राइडर्स
23 करोड़ रुपये के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे रिटेंशन हेनरिक क्लासेन का यह सीजन काफी अच्छा गुजरा, लेकिन कई मैचों में उनकी बैटिंग ऑर्डर काफी नीचे रही, जिसका खामियाजा सनराइजर्स हैदराबाद को भुगतना भी पड़ा।
क्लासेन ने इस सीजन 487 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में 37 गेंदों पर शतक भी जड़ दिया था। उस मुकाबले में SRH ने लीग इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 278/3 भी बनाया था।
3. केएल राहुल – 1 शतक vs गुजरात टाइटंस
इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 13 मैचों में 539 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक क्लासिकल शतक जमाते हुए 65 गेंदों पर 112 रनों की पारी भी खेली। हालांकि, उनका यह शतक उनकी टीम के काम नहीं आ सका और GT ने बिना कोई विकेट गंवाए उस मैच को जीत लिया।
2. मिशेल मार्श – 1 शतक vs गुजरात टाइटंस
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 627 रन बनाए और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया। मार्श ने लखनऊ में खेले गए उस मैच में 64 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।
1. बी साई सुदर्शन – 1 शतक vs दिल्ली कैपिटल्स
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में शतक जड़ते हुए 61 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली थी और उनकी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज कर लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।