Saturday, July 19
Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में विस्फोटक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगी थी। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तभी तो आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में अपना जलवा दिखा रहे हैं। क्यूंकि इस इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पहले वनडे और फिर 4 दिवसीय यूथ टेस्ट मैच में रन बनाए हैं। इस दौरे पर भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। इस बीच आइए उनकी इनकम के बारे में भी जान लेते हैं कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से एक मैच खेलने के लिए कितने पैसे मिलते हैं।

वैभव सूर्यवंशी को कितनी सैलरी देती है BCCI :-

इस समय वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर आई भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा है। यहां पर उन्होंने पहले वनडे सीरीज खेली और अभी फिलहाल वह 4 दिनों के यूथ टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। वहीं इस युवा भारतीय बल्लेबाज को टीम इंडिया की ओर से हर मैच खेलने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 20 हजार रुपये बीसीसीआई की ओर से मैच फीस के रूप में मिल रहे हैं।
Vaibhav Suryavanshi
इसके चलते हुए वह 5 यूथ वनडे मैचों में कुल एक लाख की कमाई कर चुके हैं। इसके अलावा वह पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा रहे थे, जो चार दिन का था। इसके चलते हुए उनकी प्रति दिन के हिसाब से 20-20 हजार यानि 80 रुपये की कमाई हुई है। इस तरफ से वह अभी तक इंग्लैंड टूर पर कुल 1 लाख 80 हजार रुपये कमा चुके हैं। इसके बाद अब दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना तय ही है। इसके बाद वह 80 हजार रूपये और कमा लेंगे।

विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के आंकड़े :-

भारत के विस्फोटक युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में 5 मैचों की 5 पारियों में 174 की स्ट्राइक रेट और 71 के औसत से 355 रन बनाए थे। इसके चलते हुए वह उस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे थे।
Vaibhav Suryavanshi/Getty Images
 जबकि पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 70 ही रन बनाए हैं। इस बीच अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए हैं। इनमें लिस्ट ए के 6 मैचों में उनके नाम 132 रन हैं। जबकि 8 टी20 मैचों में उन्होंने अभी तक 207.03 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version