Wimbledon Final: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज एक कड़े मुकाबले में विंबलडन में अपनी ख़िताबी हैट्रिक लगाने से चूक गए हैं। तभी तो स्पेनिश युवा खिलाड़ी अल्कारेज विंबलडन फाइनल में जैनिक सिनर के सामने चार सेट तक चले मैच में हार गए हैं।
इससे पहले जैनिक सिनर ने सेमीफाइनल मैच में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी यानिक सिनर ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैंपियन बने हैं। वहीं विंबलडन से पहले सिनर तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं।
सिनर ने अल्कारेज को कड़े संघर्ष में हराया :-
इस बार सिनर ने मौजूदा चैंपियन 22 वर्षीय स्पैनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज को चार सेटों तक चले कड़े मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हरा दिया है। क्यूंकि इस मैच में पहला सेट हारने के बाद सिनर ने अपना आपा नहीं खोया। इसके बाद उन्होंने अल्काराज को अगले तीनों सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। वहीं सिनर का यह चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है।

इससे पहले साल 2023 में सिनर ने यूएस ओपन में जीत हासिल की थी। इसके बाद फिर इसी साल जनवरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन भी जीता था। वहीं अब एक ही साल के ग्रैंडस्लैम फाइनल में 17 साल के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब फ्रेंच ओपन और विंबलडन के प्रतिद्वंद्वी समान (अल्कारेज बनाम सिनर) रहे हैं। क्यूंकि इससे पहले साल 2006, 2007 तथा 2008 में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच ऐसा हुआ था।
विंबलडन फाइनल में टूटा अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल रिकॉर्ड :-
इससे पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्कारेज ने सिनर को हराया था। इसके अलावा इस विंबलडन फाइनल से पहले अल्कारेज का ग्रैंडस्लैम फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 था। लेकिन इस बार उनको सिनर ने पहली बार फाइनल में हरा दिया है।

लेकिन इस विंबलडन 2025 के फाइनल से पहले इन दोनों के बीच अभी तक जो 12 मैच खेले गए। इनमें से अल्कारेज ने आठ और सिनर ने चार मैच जीते थे। क्यूंकि अल्कारेज ने इटली के खिलाड़ी के खिलाफ पिछले पांचों मुकाबले जीते थे। लेकिन इस बार वह विंबलडन फाइनल में सिनर की चुनौती को पार नहीं कर पाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।