Longest Hard Court Winning Streak: इटली के टेनिस स्टार यानिक सिनर पिछले एक साल से हार्ड कोर्ट पर अजेय प्रदर्शन कर रहे हैं। सितंबर 2024 में चीन ओपन के फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ से हार के बाद से उन्होंने इस सतह पर कोई मैच नहीं गंवाया है।
सिनर का यह शानदार सफर सिनसिनाटी ओपन में भी जारी है, जहां उन्होंने तीसरे दौर में गैब्रियल डायलो को 6-2, 7-6 (8-6) से हराकर लगातार 23वां हार्ड कोर्ट मैच जीत लिया।
सिनर की यह विनिंग स्ट्रीक शंघाई मास्टर्स 2024 से शुरू हुई थी, जहां उन्होंने छह मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान फाइनल में उन्होंने नोवाक जोकोविच को मात दी थी।
इसके बाद उन्होंने एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता, फिर डेविस कप में तीन जीत दर्ज करते हुए इटली को लगातार दूसरी बार खिताब दिलाया। 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर उनका आंकड़ा 21 जीत तक पहुंचा।
हालांकि, डोपिंग उल्लंघन के चलते उन्हें फरवरी से मई तक बैन झेलना पड़ा और वे इंडियन वेल्स व मियामी जैसे बड़े हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से बाहर रहे। लेकिन अब वह कई दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुँच रहे हैं। इसी के साथ अब हम आपको यानिक सिनर से ज्यादा हार्ड कोर्ट पर विनिंग स्ट्रीक रखने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये हैं हार्ड कोर्ट पर सिनर से ज्यादा विनिंग स्ट्रीक बनाने वाले खिलाड़ी
1. रोजर फेडरर – 56 मैच
हार्ड कोर्ट पर सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है। उन्होंने 2005 रॉटरडैम ओपन से लेकर 2006 दुबई चैंपियनशिप तक लगातार 56 मैच जीते। इस दौरान उन्होंने आठ खिताब जीते, जिनमें 2005 यूएस ओपन और 2006 ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल हैं।
बता दें कि, फेडरर की दो अन्य हार्ड कोर्ट विनिंग स्ट्रीक भी सिनर से लंबी हैं। उन्होंने 2006 यूएस ओपन से 2007 दुबई तक 36 मैचों में और 2004 से 2005 के बीच 26 लगातार मैच जीते थे।
2. नोवाक जोकोविच – 35 मैच
जोकोविच का सबसे लंबा हार्ड कोर्ट अजेय सफर दिसंबर 2010 से अगस्त 2011 के बीच रहा, जब उन्होंने लगातार 35 मैच जीते। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, दुबई, इंडियन वेल्स, मियामी और कनाडा ओपन के खिताब जीते। उनका यह सिलसिला एंडी मरे के खिलाफ सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में टूट गया। उनकी अन्य लंबी स्ट्रीक 29, 26 और 23 मैचों की रही है।
3. राफेल नडाल – 30 मैच
किंग ऑफ क्ले कहे जाने वाले नडाल ने हार्ड कोर्ट पर भी कमाल किया है। मार्च 2012 से अक्टूबर 2013 तक वे इस सतह पर 30 मैचों तक अजेय रहे। इस दौरान उन्होंने मियामी ओपन, इंडियन वेल्स, कनाडा ओपन, सिनसिनाटी ओपन और यूएस ओपन जीते। उनकी स्ट्रीक बीजिंग में जोकोविच के हाथों फाइनल में हारकर टूटी।
4. एंडी मरे – 28 मैच
मरे की हार्ड कोर्ट पर सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक 2016 में डेविस कप से शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने चीन ओपन, शंघाई मास्टर्स, वियना, पेरिस मास्टर्स और एटीपी फाइनल्स के खिताब अपने नाम किए। 2017 में उन्होंने दोहा के फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन जोकोविच ने उनकी 28 मैचों की विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी थी।
क्या सिनर नया रिकॉर्ड बना पाएंगे?
सिनर इस समय 23 मैचों की विनिंग स्ट्रीक के साथ फेडरर, जोकोविच, नडाल और मरे जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, फेडरर के 56 मैचों के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए उन्हें लगातार कई बड़े टूर्नामेंट जीतने होंगे।
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह चुनौती आसान नहीं, लेकिन असंभव भी नहीं है। आने वाले हफ्तों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिनर टेनिस इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ पाएंगे।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।