Jannik Sinner Joins Elite Club With 12,000 ATP Points: इटली के युवा टेनिस स्टार और वर्ल्ड नंबर 1 यानिक सिनर ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने विंबलडन 2025 का खिताब जीतकर न केवल इतिहास रचा, बल्कि ATP रैंकिंग में 12,000 प्वाइंट्स का आंकड़ा पार कर टेनिस की दुनिया में एक खास क्लब में शामिल हो गए।
बता दें कि, सिनर 1990 के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें पुरुष खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सिर्फ रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे ही यह मुकाम हासिल कर पाए थे।
विंबलडन जीतकर सिनर ने रचा इतिहास
सिनर ने विंबलडन 2025 के फाइनल में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी कार्लोस अल्कराज को हराकर पहली बार यह खिताब जीता। इसके साथ ही वह विंबलडन का खिताब जीतने वाले इटली के पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन गए। इस खिताब के साथ सिनर ने ATP रैंकिंग में अपनी नंबर 1 पोजिशन को और मजबूत कर लिया। वह लगातार 58वें हफ्ते दुनिया के नंबर 1 पुरुष खिलाड़ी बने हुए हैं।
सिनर का 2024 से अब तक का प्रदर्शन बेहद जबरदस्त रहा है। उन्होंने इस दौरान 99 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 9 मुकाबले हारे हैं। इसके साथ ही वह ATP रैंकिंग में 12,030 प्वाइंट्स तक पहुंच गए हैं, जो उनके करियर का सर्वोच्च है।
लगातार बड़ी कामयाबी हासिल कर रहे हैं सिनर
सिनर ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन का फाइनल भी खेला था, लेकिन वह वहां अल्कराज से हार गए थे। इसके बावजूद, वह बीते दो सालों में सिर्फ 10 मुकाबले हारे हैं, जो उनकी जबरदस्त फॉर्म का सबूत है।
इतना ही नहीं, सिनर 1995 के बाद सभी चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 73 जीत और सिर्फ 6 हार का रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने आठ ATP खिताब, ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन का खिताब, ATP फाइनल्स और डेविस कप का खिताब भी अपने नाम किया था।
डोपिंग सस्पेंशन के बावजूद शानदार वापसी
हालांकि, इस साल जनवरी में मेलबर्न में खिताब जीतने के बाद सिनर को डोपिंग से जुड़ी सस्पेंशन के चलते तीन महीने तक कोर्ट से दूर रहना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन से वापसी की।
इसके बावजूद, उनका 12,000 प्वाइंट्स तक पहुंचना उनकी पिछली कामयाबी और लगातार जीत की बदौलत मुमकिन हुआ है। पिछले चार ग्रैंड स्लैम में उनका रिकॉर्ड 27 जीत और सिर्फ 1 हार का रहा है।
क्या सिनर तोड़ पाएंगे मरे, नडाल, फेडरर और जोकोविच का रिकॉर्ड?
अब सवाल उठता है कि क्या सिनर आगे जाकर ATP प्वाइंट्स में एंडी मरे, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
गौरतलब हो कि, मरे ने 2016 में 12,685 प्वाइंट्स तक का आंकड़ा छुआ था। नडाल ने 2009 में 15,390 प्वाइंट्स अर्जित किए थे। फेडरर ने 2006 में 15,495 प्वाइंट्स का आंकड़ा छुआ। लेकिन इस मामले में सबसे आगे जोकोविच हैं, जिन्होंने 2016 में 16,950 प्वाइंट्स हासिल कर इतिहास रच दिया था। उस समय जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन समेत कई बड़े खिताब अपने नाम किए थे।
अगर सिनर मौजूदा फॉर्म में ऐसे ही खेलते रहे तो वह निश्चित तौर पर मरे के रिकॉर्ड को पार कर सकते हैं और भविष्य में जोकोविच का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ सकता है।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।