Women’s Kabaddi World Cup 2025 to Be Hosted in Hyderabad: करीब 13 साल के लंबे इंतजार के बाद वीमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप एक बार फिर लौट रहा है। साल 2012 में पहली बार पटना में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण अब हैदराबाद में खेला जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 3 अगस्त से 10 अगस्त तक हैदराबाद के गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि, पहले यह टूर्नामेंट जून 2025 में बिहार में होना था, लेकिन बाद में आयोजन स्थल बदल दिया गया। इसके बाद तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन के आग्रह पर इसे हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया गया। इस बात की पुष्टि तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कासानी वीरेश ने की।

उन्होंने कहा कि महिला कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया, भले ही इस खेल को ज्यादा स्पॉन्सर नहीं मिलते।

हैदराबाद में दूसरी बार हो रहा अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट

हैदराबाद में यह किसी अंतरराष्ट्रीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट की दूसरी मेजबानी है। इससे पहले साल 2005 में एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भी इसी शहर में हुआ था। अब 20 साल बाद हैदराबाद फिर से इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनने जा रहा है, जो कि तेलंगाना राज्य के लिए गर्व की बात है।

14 देशों की टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार वीमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप में कुल 14 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत मेजबान देश होगा। इसके अलावा अर्जेंटीना, बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे, जर्मनी, हॉलैंड, ईरान, जापान, केन्या, नेपाल, थाईलैंड, युगांडा और जांजीबार ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। पोलैंड की टीम ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपनी सहमति नहीं दी है।

पिछली बार भारत ने जीता था खिताब

वीमेंस कबड्डी वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2012 में पटना में खेला गया था। उस समय भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। उस टूर्नामेंट में ईरान की टीम उपविजेता रही थी। वहीं, जापान तीसरे और थाईलैंड चौथे स्थान पर रहे थे। अब जब यह टूर्नामेंट दोबारा हो रहा है, तो भारतीय महिला कबड्डी टीम से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

महिला कबड्डी को मिलेगा बढ़ावा

तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन का कहना है कि इस आयोजन से महिला कबड्डी को नया मुकाम मिलेगा। देश में अभी तक महिला कबड्डी को उतना समर्थन नहीं मिल सका है जितना पुरुष कबड्डी को मिला है। ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट से महिला खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा और भविष्य में इस खेल को भी नई पहचान मिल सकती है।

कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version