Wimbledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में नाओमी ओसाका हारकर बाहर हो गई है। इसकेअलावा चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका इस समय मौजूदा रैंकिंग में 50वें स्थान है। इस बीच उन्होंने अपने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब हार्ड कोर्ट (यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन दोनों में दो-दो बार) पर हासिल किए है। वहीं इस साल वह ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने पिछले चार में से तीन मैच हारकर पहुंची थीं और उनका करियर रिकॉर्ड वहां 5-4 का था।
विंबलडन से हार कर बाहर हुई ओसाका :-
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जापान की खिलाड़ी नाओमी ओसाका को अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा के खिलाफ 3-6, 6-4, 6-4 से हार मिली है। इसके चलते हुए वह अब विम्बलडन के तीसरे दौर में हारकर ही बाहर हो गई है। इसके अलावा चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका मौजूदा रैंकिंग में 50वें स्थान है।

इसके अलावा उन्होंने अपने सभी ग्रैंड स्लैम खिताब हार्ड कोर्ट (यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन दोनों में दो-दो बार) पर हासिल किए है। इसके अलावा इस साल ओसाका ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने पिछले चार में से तीन मैच हारकर पहुंची थीं। यहां पर उनका करियर रिकॉर्ड 5-4 का था।

इसके अलावा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2017 और साल 2018 में तीसरे दौर में पहुंचना था। जबकि उन्होंने साल 2021, 2022 और 2023 में टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। इसके अलावा पाव्लुचेंकोवा तीसरे सेट में 4-ऑल से मैच के अंतिम 10 में से आठ अंक भुनाने में सफल रही।
नाओमी ओसाका की उपलब्धियां :-

नाओमी ओसाका एक जापानी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टेनिस करियर में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। इसके अलावा उन्होंने चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जिनमें दो यूएस ओपन (2018, 2020) और दो ऑस्ट्रेलियन ओपन (2019, 2021) शामिल हैं। वहीं साल 2019 में वह दुनिया की नंबर 1 रैंकिंग पर भी पहुंचीं थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।