Paris Olympics: इस बार पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। लेकिन इससे ठीक पहले ही भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रिया में एटीपी 250 कित्जबुहेल ओपन के शुरुआती मुकाबले में स्लोवाकिया के लुकास क्लेन को टाई-ब्रेक तक चले मुकाबले में हरा दिया है।

image source : X

Paris Olympics भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी इस समय पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए है। तभी तो उन्होंने इस मुकाबले में 6-4, 1-6, 7-6 (3) से जीत दर्ज की। अब सभी यही कह रहे है कि आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले यह जीत नागल की शानदार जीत है।

image source : X

Paris Olympics कित्जबुहेल ओपन में खेले गए अपने पहले मुकाबले में नागल ने अपना पहला सेट आसानी से जीत लिया था। लेकिन फिर इसके बाद क्लेन ने नागल पर दबदबा बनाकर दूसरे सेट को आसानी से जीत लिया था।

Paris Olympics इस समय विश्व रैंकिंग में भारत के सुमित नागल 80वें स्थान पर काबिज है। इसके बाद नागल ने अंतिम और तीसरे निर्णायक सेट में 3-5 से पिछड़ने के बाद मैच में जोरदार वापसी करते हुए मैच को टाई-ब्रेक तक खींचा।

image source : X

Paris Olympics इसके बाद जब मुकाबला टाई-ब्रेक में पहुँच गया तो नागल एक बार फिर से अपनी लय हासिल करने में सफल हुए। फिर इसके बाद नागल ने क्लेन को इस अंतिम सेट में 7-3 से हराते हुए मुकाबले को जीत लिया।

Paris Olympics प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नागल :-

image source : X

Paris Olympics इस मुकाबले को जीत कर ही नागल अब प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है। अब इसके बाद अंतिम 16 में नागल के सामने स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त पेड्रो मार्टिनेज की चुनौती होने वाली है। इस समय स्पेन के टेनिस खिलाड़ी मार्टिनेज विश्व रैंकिंग में 45वें स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: ओलंपिक इतिहास में पहली बार दिखेगा गजब का नजारा, स्टेडियम के बाहर होगी ओपनिंग सेरेमनी

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, होटल में हुआ जोरदार स्वागत - Sports Digest - Hindi

Leave A Reply

Exit mobile version