Sumit Nagal Got Entry in Paris Olympics 2024
भारत के सुमित नागल (Sumit Nagal) को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) द्वारा जारी पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के लिए मेंस सिंगल्स की एंट्री लिस्ट में शामिल किया गया है। टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने के बाद नागल का यह दूसरा ओलंपिक होगा। उस ओलंपिक में उन्होंने शुरुआती दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराया, लेकिन दूसरे दौर में डेनियल मेदवेदेव से हार गए थे।
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष और महिला सिंगल्स इवेंट में 64-64 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 10 जून को जारी एटीपी रैंकिंग के अनुसार, टॉप 56 मेन्स सिंगल्स प्लेयर्स ने अपने देशों के लिए कोटा प्राप्त किया। हालाँकि, हर एक देश अधिकतम चार कोटा प्राप्त कर सकता है।
रैंकिंग में 77वें स्थान पर होने के बावजूद सुमित नागल ने बनाई कट-ऑफ में जगह
पेरिस ओलंपिक 2024 का क्वालीफाइंग विंडो समाप्त होने तक सुमित नागल 77वें स्थान पर थे, जो उनके करियर का हाइएस्ट रैंकिंग भी है, लेकिन उन्होंने कट ऑफ में जगह बनाई, क्योंकि कई देशों के चार से अधिक खिलाड़ी उनसे आगे थे। इसके अलावा, कई खिलाड़ियों के नाम वापस लेने से भी उन्हें क्वालीफाई करने में मदद मिली।
गौरतलब हो कि, सुमित नागल जनवरी में रैंकिंग में 138वें स्थान पर थे, लेकिन उसके बाद से वे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में चेन्नई ओपन जीतने के बाद भारतीय टेनिस खिलाड़ी पहली बार टॉप 100 में पहुंचे थे।
क्वालीफाइंग विंडो समाप्त होने से ठीक एक सप्ताह पहले सिंगल्स टेनिस रैंकिंग में 95वें स्थान पर काबिज नागल ने जर्मनी के हीलब्रोन नेकरकप में एटीपी चैलेंजर खिताब जीतने के बाद 18 स्थानों की छलांग लगाई थी और खुद को पेरिस ओलंपिक 2024 की दौड़ में शामिल कर लिया था।
रोहन बोपन्ना के साथ टेनिस टीम में शामिल हुए सुमित नागल
सुमित नागल भारतीय ओलंपिक टेनिस टीम में रोहन बोपन्ना के साथ शामिल होंगे, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स डबल्स इवेंट में एन श्रीराम बालाजी के साथ जोड़ी बनाएंगे। क्वालीफाइंग विंडो समाप्त होने पर बोपन्ना मेन्स डबल्स रैंकिंग में विश्व में चौथे स्थान पर थे, इसीलिए उन्होंने आसानी से कट हासिल कर लिया।
पेरिस ओलंपिक में हर एक डबल्स इवेंट में 32 टीमें भाग लेंगी, हर एक देश में अधिकतम दो टीमें होंगी। डबल्स रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ी पहले क्वालीफ़ाई करेंगे, लेकिन उनके पास डबल्स रैंकिंग टॉप 300 में कोई साथी उपलब्ध होना चाहिए।
इसी के चलते, रोहन बोपन्ना ने बालाजी को अपनी जोड़ी के रूप में चुना, जिनकी रैंकिंग 67वीं थी। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 19 जून को बोपन्ना और बालाजी के पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रवेश प्राप्त करने की पुष्टि की थी।। बता दें कि, बोपन्ना और बालाजी दोनों ही इस समय लंदन में विम्बलडन 2024 ग्रैंड स्लैम इवेंट में खेल रहे हैं।
बता दें कि, बोपन्ना विम्बलडन 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ जोड़ी बना रहे हैं, जबकि बालाजी ने ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक जॉनसन के साथ अपनी जोड़ी बनाई है। इसके बाद, बोपन्ना और बालाजी ATP 500 इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए हैम्बर्ग और उमाग जाएंगे, उसके बाद वे पेरिस के लिए रवाना होंगे। हालाँकि, सुमित नागल भी विम्बलडन 2024 में खेल रहे थे, लेकिन सिंगल्स और डबल्स दोनों में शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए थे।
Sumit Nagal Got Entry Paris Olympics 2024