राफेल नडाल ने स्वीडिश ओपन 2024 सिंगल्स के फाइनल में पहुंचने के बाद में डबल्स से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने सिंगल्स के सेमीफाइनल में डुजे अजदुकोविक पर जीत के बाद यह घोषणा की। नडाल ने अजदुकोविक के खिलाफ खेले गए सिंगल्स सेमीफाइनल मैच में धीमी शुरुआत की थी और 4-6 से अपना पहला सेट हार गए थे।

अजदुकोविक ने इस मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट अपने नाम किया था। हालांकि, नडाल ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और 6-3 से उसे अपने नाम किया। इसके बाद, तीसरे सेट में उन्होंने अपना संयम बनाए रखते हुए 6-4 से जीत हासिल की। इस तरह से नडाल ने अजदुकोविक के खिलाफ 4-6, 6-3 और 6-4 से जीत दर्ज की।
Swedish Open 2024: फाइनल मुकाबले में Rafael Nadal के सामने होंगे पुर्तगाल के Nuno Borges

स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल ने स्वीडिश ओपन 2024 के सिंगल्स सेमीफाइनल मैच में एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए में फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में उनका सामना पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस से होगा। बता दें कि, बोर्गेस ने सेमीफाइनल मुकाबले में थियागो अगस्टिन तिरांटे को स्ट्रेट सेट्स में हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
Rafael Nadal ने Swedish Open 2024 के डबल्स से वापस लिया अपना नाम

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नडाल ने पुष्टि की कि अब वह कैस्पर रूड के साथ डबल्स कॉम्पटीशन में हिस्सा नहीं लेंगे। शनिवार दोपहर को सेमीफाइनल में उनका सामना ऑरलैंडो लूज और राफेल माटोस से होना था, लेकिन नडाल ने सिंगल्स फाइनल के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखने का फैसला किया है।
बता दें कि, 38 वर्षीय खिलाड़ी ने शुक्रवार और शनिवार को छह घंटे से अधिक समय तक टेनिस खेला, जिसमें मारियानो नवोन पर उनकी क्वार्टर फाइनल जीत भी शामिल थी। अब वह ट्रॉफी उठाकर अपने स्वीडिश ओपन अभियान को समाप्त करने के लिए बेताब होंगे, क्योंकि वह 2022 में फ्रेंच ओपन टाइटल जीतने के बाद से अपना पहला एटीपी टाइटल हासिल करना चाहते हैं।