Thursday, July 17

Tennis: अमेरिकी ओपन साल का टेनिस का आखिरी सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है। वहीं जापान की टेनिस खिलाड़ी ओसाका पिछले साल एक बेटी को जन्म देने के बाद इस सत्र में डब्ल्यूटीए टूर पर दोबारा लौटीं थी लेकिन अभी भी उनको अपनी उसी फॉर्म की तलाश है जिसके दम पर उन्होंने कभी विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया था।

image source : X

Tennis इस बार यूएस ओपन में दो बार की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका और तीन अन्य पूर्व विजेताओं स्टेन वावरिंका, डोमिनिक थिएम और बियांका एंड्रीस्कू को 26 अगस्त को शुरू होने वाले साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है। वहीं जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अभी तक चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।

image source : X

Tennis नाओमी ओसाका ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब 2018 में यूएस ओपन में ही जीता था। फिर इसके बाद उन्होंने साल 2020 में भी इस टूर्नामेंट को दोबारा से जीता था। लेकिन वाइल्ड कार्ड पाने वाले अन्य खिलाड़ियों की तरह वह भी हाल में अधिकतर टूर्नामेंट में नहीं खेली है। जिसके चलते हुए ओसाका विश्व रैंकिंग में नीचे खिसक गईं है। जिससे उनकी रैंकिंग यूएस ओपन में सीधे प्रवेश पाने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

US Open बेटी को जन्म देने के बाद कोर्ट पर लौटी ओसका :-

Tennis पिछले साल एक बेटी को जन्म देने के बाद नाओमी ओसाका इस सत्र में डब्ल्यूटीए टूर पर लौटीं थी। लेकिन अभी वह अपनी शानदार फॉर्म को पाने की तलाश में लगी हुई है। वह अपनी उसी फॉर्म को पाने की तलाश में जुटी हुई है जिसके चलते हुए उन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया था।

Tennis इसके अलावा अमेरिकी ओपन में साल 2019 में अमेरिकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीतने वाली कनाडा की खिलाड़ी एंड्रीस्कू पिछले साल फ्रेंच ओपन में वापसी करने से पहले पीठ की चोट से परेशान थीं। वहीं इसके अलावा डोमिनिक थिएम को भी इस बार साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट को खेलने का मौका मिलेगा। क्यूंकि उन्होंने इसी साल की शुरुआत में घोषणा कर दी थी कि वह इस सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे।

image source : X

Tennis क्यूँकि इस 30 वर्षीय ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी ने अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब 2020 में यूएस ओपन के रूप में जीता था। लेकिन अब पिछले तीन वर्षों से वह अपनी कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। इसके अलावा स्विट्जरलैंड के 39 वर्षीय वावरिंका ने अपने तीन ग्रैंडस्लैम खिताबों में से एक 2016 में यूएस ओपन में ही जीता था। अभी हाल ही में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिसके चलते हुए वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 से भी बाहर हो गए।

US Open महिलका और पुरुष खिलाडियों को मिला वाइल्ड कार्ड :-

Tennis वहीं इसके अलावा इस बार महिला वर्ग में अमांडा अनिसिमोवा, मेकार्टनी केसलर, एलेक्सा नोएल और इवा जोविच के अलावा फ्रांस की क्लो पैक्वेट और ऑस्ट्रेलिया की तायला प्रेस्टन को भी अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।

image source : X

Tennis वहीं इसके अलावा इस बार वाइल्ड कार्ड पाने वाले पुरुष खिलाड़ियों में अमेरिका के क्रिस यूबैंक, लर्नर टीएन, ज़ाचरी स्वज्दा और मैथ्यू फोर्ब्स के साथ-साथ फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और ऑस्ट्रेलियाई ट्रिस्टन स्कूलकेट भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: जानें कब और कहां खेला जाएगा अगला ओलंपिक, क्रिकेट भी है शामिल 

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version