Hajar Abdelkader: इस समय टेनिस कोर्ट पर मिस्र की एक खिलाड़ी ने इतना खराब खेल खेला कि उसका प्रदर्शन सुर्खियों में आ गया है। वहीं अब इस बात को लेकर केन्या टेनिस ने भी बयान जारी कर दिया है। क्यूंकि मिस्र की इस खिलाड़ी ने केन्या के नैरोबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के W35 टूर्नामेंट में इतना खराब प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए हैं।
कौन हैं मिस्र की टेनिस खिलाड़ी हाजर अब्देलकादर :-
केन्या के नैरोबी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के W35 टूर्नामेंट में खेलते हुए मिस्र की 21 साल की टेनिस खिलाड़ी हाजर अब्देलकादर ने इतना खराब प्रदर्शन किया है कि उसको देखकर सभी लोग चौंक गए हैं। इस मैच में उनका सामना जर्मनी की खिलाड़ी लोरेना शेडेल से हुआ था।

इस मैच में खेलते हुए जर्मनी की खिलाड़ी लोरेना शेडेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल 37 मिनट में ही 6-0, 6-0 से हरा दिया है। वहीं अपने इस मैच में खेलते हुए मिस्र की यह खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सकीं है। इसके अलावा टेनिस के खेल में ऐसा स्कोर पहली बार नहीं देखा गया है। लेकिन अब कई लोगों का मानना है कि जिस तरह अब्देलकादर खेल रही थीं, उसको देखकर यही लग रहा था कि वह पहली बार टेनिस कोर्ट में खेलने उतरी है।
अब्देलकादर को वाइल्ड कार्ड के रूप में मिला था प्रवेश :-
इसके चलते हुए अब इस बात के नए विवरण सामने आ रहे हैं कि कैसे अब्देलकादर एक पेशेवर टूर्नामेंट में बुरी तरह पिछड़ गईं और टेनिस कमेंटेटरों की आलोचना का शिकार हो गईं हैं। इसके बाद अब टेनिस केन्या ने भी कहा है कि अब्देलकादर को वाइल्ड कार्ड के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश दिया गया था।

इसके अलावा यह मूल रूप से एक ऐसा आमंत्रण है जिसमें टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालिफाई करने या रैंकिंग प्रणाली के माध्यम से स्थान अर्जित करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके बाद संगठन ने बताया कि उन्होंने वाइल्ड कार्ड के लिए औपचारिक आवेदन दिया था और मंगलवार सुबह वह नैरोबी पहुंच गई थीं। जबकि एक अन्य खिलाड़ी के अचानक नाम वापस लेने और क्वालिफाइंग ड्रॉ में शामिल होने के कारण टूर्नामेंट में एक स्थान खाली हो गया था।
14 साल की उम्र से खेल रही हैं टेनिस :-
इसके अलावा मिस्र की खिलाड़ी हाजर अब्देलकादर सात साल से टेनिस खेल रही हैं। वहीं जब वह 14 साल की थीं तब से टेनिस खेल रही हैं। इसके अलावा अब कई लोगों को इस बात पर यकीन करना मुश्किल लगता है। क्यूंकि कोर्ट पर उनका प्रदर्शन बिल्कुल बेमेल दिखाई दिया है। वहीं एक बेहद तकनीकी खेल में अगर आपको रैकेट पकड़ना भी ठीक से नहीं आता है तो आप अलग ही नजर आते हैं। इसके अलावा इस मैच में अब्देलकादर को गेंद को नेट के पार पहुंचाने में काफी संघर्ष करना पड़ा था।

इसके अलावा इस मैच में उन्होंने 20 डबल फॉल्ट किए और सिर्फ तीन अंक जीते थे। वह भी उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की गलतियों का फायदा उठाकर जीते थे। इस दौरान कई बार तो ऐसा लगा था कि मानो अब्देलकादर को खुद ही नहीं पता था कि सर्विस करते समय कहां खड़ा होना है। इसके बाद मिस्र टेनिस फेडरेशन ने बताया है कि अब्देलकादर उनके साथ पंजीकृत नहीं हैं और न ही उनका नाम उनकी आधिकारिक खिलाड़ी सूची में शामिल था।

इसके बाद अब टेनिस केन्या ने कहा है कि अब्देलकादर को मुख्य ड्रॉ में शामिल करने का निर्णय उपलब्ध जानकारी के आधार पर और अफ्रीका में टेनिस के विकास का समर्थन करते हुए एक पूर्ण और संतुलित ड्रॉ बनाए रखने के हित में लिया गया था। इसके बावजूद भी अब वो स्वीकार करते हैं कि इस तरह के हास्यास्पद मुकाबले से वे भविष्य में बचना चाहेंगे
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

