Wimbledon 2024: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने डेनमार्क के होल्गर रूण को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने इस खिताब की ओर अपना एक कदम आगे बढ़ा दिया है। अब क्वार्टर फाइनल में जोकोविच का सामना दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एलेक्स डि मिनौर से होगा। एलेक्स डि मिनौर ने एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के आर्थर फिल्स को 6-2, 6-4, 4-6, 6-3 से हराया है।

Wimbledon 2024 जोकोविच के सामने चुनौती पेश नहीं कर सके होल्गर रूण :-
Wimbledon 2024 इस मुकाबले में होल्गर रूण, नोवाक जोकोविच के सामने काफी संघर्ष करते हुए दिखे थे। इस मुकाबले में सात बार के विंबलडन चैंपियन जोकोविच ने काफी अच्छा खेल दिखाया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी पहली सर्विस से 75 प्रतिशत अंक जुटाए।

Wimbledon 2024 इसी के साथ ही इस मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने दो ब्रेक प्वाइंट भी बचाए। तभी तो इस मैच के समाप्त हो जाने के बाद जोकोविच ने कहा कि, इस मुकाबले को जीत कर मुझे बहुत ही ख़ुशी हुई है। अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे यही लगता है कि होल्गर रूण भी इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के काफी करीब पहुंचे थे। उनके लिए इस मुकाबले में शुरुआत ही काफी कठिन रही थी तभी तो उन्होंने पहले 12 अंक गंवा दिए थे।

Wimbledon 2024 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच :-
Wimbledon 2024 इस मुकाबले को जीत कर नोवाक जोकोविच अपने करियर में रिकॉर्ड 15वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। इसी के साथ ग्रास कोर्ट के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार अंतिम आठ में पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए है। इस मामले में जोकोविच ने जिमी कॉनर्स को पीछे छोड़ दिया है। जो कुल 14 बार ही विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। इस मामले में जोकोविच से आगे सिर्फ रोजर फेडरर हैं जिन्होंने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में 18 बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

Wimbledon 2024 इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने पहली बार बनाई अंतिम आठ में जगह :-
Wimbledon 2024 एक अन्य मुकाबले में इटली के लोरेंजो मुसेत्ती ने फ्रांस के जियोवान्नी एमपेत्सी को हराकर पहली बार ही किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। इस मुकाबले में मुसेत्ती ने एमपेत्सी को 4-6, 6-3, 6-3, 6-2 से हराया है। वहीं एक अन्य मुकाबले में पुरुष सिंगल्स वर्ग में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने 16वें वरीय उगो हम्बर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में टॉमी पॉल ने रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट को 6-2, 7-6 (3), 6-2 से हराकर पहली बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी
ये भी पढ़ें: जिम्बाम्बे दौरे पर वाइल्डलाइफ टूर करने निकली टीम इंडिया, यहाँ देखें फोटोज