Wimbledon 2024: विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी यानिस सिनर विंबलडन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। इस मुकाबले में यानिक सिनर को दानिल मेदवेदेव ने पांच सेटों तक चले काफी कड़े मुकाबले में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Wimbledon 2024 इस मुकाबले में दानिल मेदवेदेव ने पहला सेट हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सिनर को 6-7, 6-4, 7-6, 2-6, 6-3 से हराया। यानिक सिनर को इस मुकाबले के दौरान अपने ट्रेनर से भी उपचार लेना पड़ा था। इस मुकाबले में वो तीसरे सेट के दौरान कोर्ट से बाहर भी चले गए थे।
Wimbledon 2024 इस बात का पता नहीं चल पाया था कि उस समय सिनर को हुआ क्या था।सिनर के लॉकर रूम में जाने से पहले उनकी हृदय गति की जांच भी की गई थी। तभी तो सिनर लगभग 10 मिनट बाद कोर्ट में वापस लौटा और फिर से खेलना शुरू किया।
Wimbledon 2024 अल्कारेज भी सेमीफाइनल में पहुंचे :-
Wimbledon 2024 एक अन्य मुकाबले में जीत के बाद स्पेन के कार्लोस अल्कारेज भी सेमीफाइनल में पहुंच गए है। उन्होंने इस मुकाबले में अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ जीत हासिल की। इस मुकाबले में पहला सेट हारने के बाद अल्कारेज ने मैच में जोरदार वापसी करते हुए पॉल को 5-7, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। अब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनका मुकाबला दानिल मेदवेदेव से होगा।

Wimbledon 2024 वेकिच पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं :-
Wimbledon 2024 एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया की 28 वर्षीय खिलाड़ी डोना वेकिच ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में लुलु सन को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में वेकिच ने न्यूजीलैंड की क्वालीफायर सन को 5-7, 6-4, 6-1 से हराया। इसी के साथ वेकिच किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 43वीं बार भाग ले रही है, लेकिन इससे पहले कभी अंतिम चार में नहीं पहुंची थी।

Wimbledon 2024 इसी के साथ अब डोना वेकिच विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली क्रोएशिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले साल 1999 में मिरजाना लुसिक ऑल इंग्लैंड क्लब में अंतिम चार में पहुंची थी। इससे पहले लुलु सन विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड की पहली खिलाड़ी बनी थी।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को केकेआर से मिला बड़ा ऑफर, क्या बनेंगे गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट