Wimbledon: विंबलडन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना सिनर से और कार्लोस अल्काराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होगा। जबकि महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से और दूसरे सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिक का सामना इगा स्वियातेक से होने वाला है।
नोवाक जोकोविच ने फैबियो कोबोली को हराया :-
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच विंबलडन के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्यूंकि उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 22वीं वरीयता प्राप्त फैबियो कोबोली को कठिन मैच में 6-7, 6-2, 7-5, 6-4 से हरा दिया है। इसके अलावा यह जोकोविच का विंबलडन में रिकॉर्ड 14वां सेमीफाइनल है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा सेमीफाइनल मैच किसी ने नहीं खेले हैं।

इसके अलावा उनकी नजर आठवीं बार विंबलडन जीतकर रोजर फेडरर की बराबरी करने पर भी लगी हुई है। वहीं अब सेमीफाइनल में जोकोविच का सामना विश्व नंबर एक यानिक सिनर से होने वाला है। क्यूंकि सिनर ने अपने क्वार्टर फाइनल में बेंजामिन शेल्टन को 7-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया था। जबकि पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज का सामना टेलर फ्रिट्ज से होने वाला है। क्यूंकि अल्काराज ने कैम नॉरी को 6-2, 6-3, 6-3 से हराकर और फ्रिट्ज ने खाचानोव को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

इसके अलावा महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में बेलिंडा बेनसिक ने सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रीवा को 7-6, 7-6 से हराया था। जबकि इगा स्वियातेक ने सैमसोनोवा को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी थी। वहीं इससे पहले अंतिम-आठ में एनिसिमोवा ने पावल्यूचेनकोवा को 6-1, 7-6 से और शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने सिएजमुंड को 4-6, 6-2, 6-4 से हराया था। इसके बाद अब महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में अरिना सबालेंका का सामना अमांडा एनिसिमोवा से और दूसरे सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिक का सामना इगा स्वियातेक से होने वाला है।

क्वार्टर फाइनल में कोबोली ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी। इस मैच में पहला सेट कोबोली ने टाई ब्रेकर (8/6) 7-6 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में कोबोली को जोकोविच ने आसानी से 6-2 से हरा दिया। इसके बाद फिर तीसरे सेट में 22वर्षीय कोबोली ने जोकोविच को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने 7-5 से यह सेट अपने नाम किया।

इसके बाद चौथे और आखिरी सेट में जोकोविच ने 6-4 से जीत हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच को देखने के लिए जोकोविच के बच्चे भी दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। इस मैच के बाद जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कोबोली की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा- कोबोली के लिए मेरे मन में काफी सम्मान है। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका भविष्य उज्जवल है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।