WWE Superstar Dave Bautista to Star in Paramount’s Rom-Com Movie: पूर्व WWE चैंपियन Dave Bautista अब एक नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। “द रोमांटिक” नाम की इस फिल्म को Paramount Pictures ने अपने बैनर तले खरीदा है और अब यह बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने की तैयारी में है। हॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना चुके बतिस्ता इस बार एक बिल्कुल अलग अवतार में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे।
फिल्म की कहानी में है अनोखा ट्विस्ट
इस फिल्म की कहानी एक बेस्टसेलिंग रोमांस नॉवेल लिखने वाली लेखिका फ्रैंसिन लंदन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन इस कहानी में बड़ा ट्विस्ट ये है कि फ्रैंसिन असल में कोई महिला नहीं, बल्कि एक 6 फुट 4 इंच लंबा हट्टा-कट्टा मर्द है, जिसका नाम एड श्वेनके है। एड अपनी असली नाम और पहचान छुपाकर सालों से रोमांस नॉवेल लिखता आ रहा है, लेकिन जब उसकी पहचान सार्वजनिक होने का खतरा मंडराने लगता है, तो वह एक अजीबोगरीब महिला को हायर करता है जो एक रोमांस कन्वेंशन में फ्रैंसिन का किरदार निभाए।
इस दौरान, एक सख्त और रोमांस से नफरत करने वाली महिला पत्रकार की कहानी में एंट्री होती है, जो झूठ और रोमांटिक कहानियाँ दोनों से चिढ़ती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एड अपने राज़ को कैसे छुपाता है और क्या वह इस पत्रकार से भी जीत पाएगा।
डायरेक्टर की तलाश अभी जारी
फिलहाल, अब तक कोई भी डायरेक्टर इस फिल्म से नहीं जुड़ा है, लेकिन Paramount की ओर से फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है और स्टार कास्ट में बतिस्ता का नाम जुड़ना इसे पहले से ही चर्चा में ला चुका है।
अन्य फिल्मों में भी व्यस्त हैं बतिस्ता
बतिस्ता सिर्फ “द रोमांटिक” में ही नहीं, बल्कि और भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें Amazon MGM के “रोड हाउस” रीमेक के सीक्वल में भी एक अहम किरदार के लिए अप्रोच किया गया है। इसके अलावा, वह जल्द ही Aura Entertainment की फिल्म “Trap House” में भी दिखेंगे।
बतिस्ता की आने वाली एक और फिल्म है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है, वह है “The Wrecking Crew”, जो एक एक्शन कॉमेडी है और इसमें उनके साथ हॉलीवुड स्टार जेसन मोमोआ भी नज़र आएंगे। यह फिल्म Amazon MGM के बैनर तले बन रही है और एक बडी कॉप स्टाइल में तैयार की जा रही है।
WWE से हॉलीवुड तक बतिस्ता का सफर
डेव बतिस्ता WWE के रिंग में अपने दमदार अंदाज़ और खतरनाक मूव्स के लिए जाने जाते थे। लेकिन रेसलिंग से रिटायर होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने “Guardians of the Galaxy” जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी में ड्रैक्स का किरदार निभाकर अपनी एक्टिंग स्किल्स का भी सबूत दे दिया है। अब जब वह रोमांटिक कॉमेडी जैसी नई जॉनर में कदम रख रहे हैं, तो उनके फैंस के लिए ये देखना वाकई में शानदार अनुभव होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।