एक वक्त WWE की रिंग में राज करने वाले पूर्व रेसलर हल्क होगन (Hulk Hogan) चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार उनकी चर्चा का कारण सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायक पोस्ट करना है। दरअसल, हल्क होगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर में एक शानदार फोटो शेयर करते हुए मोटीवेशल बातें लिखी है। इस पोस्ट में हल्क होगन बढ़िया शेप में नजर आ रहे हैं। उम्र के इस पढ़ाव में भी हल्क की ऐसी बॉडी देख लोग हैरान हैं और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
69 साल के हल्क होगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर ट्विटर पर अपने वर्कआउट की फोटोज शेयर करते रहते हैं। इस दौरान वो फोटोज के साथ-साथ कुछ शानदार बातों का भी जिक्र करते हुए दिखाई देते हैं। ठीक ऐसी ही एक फोटो और कुछ शानदार लाइन हल्क ने ट्विटर पर साझा की हैं, जिससे एक बार फिर से वो अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे।
जीवन में हमेशा मेहनत करनी चाहिए- हल्क होगन
इस बार हल्क होगन ने ट्विटर पर फोटो साझा करते हुए मोटिवेशनल संदेश देते हुए लिखा कि, “अपने भविष्य के लिए खुद को ट्रेन करो, एक-एक टास्क में खुद को परफेक्ट करो और फिर इसी कौशल का प्रयोग जीवन के हर मोड़ पर करो। रिश्ते, विश्वास और जीवन में महानता हासिल करने के लिए शरीर, मन, आत्मा सभी एक साथ काम करते हैं। जीवन में हमेशा ही मेहनत करनी चाहिए।”
Train for the future, perfect one task, then use those skills to perfect every aspect of your life. Body, mind, spirit all work together to achieve greatness in relationships, faith and quality of life. Just keep runnin wild brother!!! Amen HH pic.twitter.com/NEvyF1ISEn
— Hulk Hogan (@HulkHogan) May 10, 2023
हल्क होगन को प्रो-रेसलिंग का सबसे बड़ा स्टार्स माना जाता है। उनके डब्ल्यूसीडब्ल्यू के हील रन को आज भी याद किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई को पुरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने में हल्क का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है। अपने समय में हल्क होगन WWE के पोस्टर बॉय थे। यही कारण है कि आज भी उनकी फैंस के बीच काफी लोकप्रियता मानी जाती है।