John Cena future plans after WWE retirement revealed: WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वह साल 2025 के अंत में प्रोफेशनल रेसलिंग से संन्यास ले लेंगे। 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन सीना इस समय WWE में अपने करियर के आखिरी दौर में हैं और फिलहाल उनकी भिड़ंत सीएम पंक से चल रही है।
दोनों सुपरस्टार्स के बीच इस समय जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है और 28 जून को होने वाले Night of Champions प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों के बीच एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला होने जा रहा है।
Good Morning America पर सीना ने खोले रिटायरमेंट के बाद के प्लान
जॉन सीना ने हाल ही में Good Morning America शो में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी रिटायरमेंट के बाद की योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह WWE के साथ अपने रिश्ते को पूरी तरह खत्म नहीं करेंगे, बल्कि एक एंबेसडर के तौर पर कंपनी से जुड़े रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी संकेत दिया कि रिंग में और ऑन-स्क्रीन उनकी मौजूदगी अब काफी कम हो जाएगी।
सीना ने अपने अंदाज में कहा, “मैं तब तक WWE का एंबेसडर बना रहूंगा जब तक कंपनी मुझे रखना चाहेगी। लेकिन अब मैं ज़्यादा [हाथ लहराते हुए] करूंगा और कम [You Can’t See Me वाला एक्शन करते हुए]।”
इसका साफ मतलब है कि जॉन सीना अब एक्टिव रेसलिंग से तो हटेंगे लेकिन WWE के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे।
सीएम पंक से मुकाबले से पहले सीना ने दिया जबरदस्त प्रोमो
रिटायरमेंट से पहले सीना का मुकाबला एक और दिग्गज सुपरस्टार सीएम पंक से होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर दोनों के बीच वॉर ऑफ वर्ड्स जारी है। पिछले हफ्ते SmackDown पर सीना ने एक तीखा प्रोमो दिया, जिसे कई लोग सीएम पंक के 2011 के ‘Pipebomb’ प्रोमो से जोड़कर देख रहे हैं।
पूर्व WWE सुपरस्टार मैथ्यू रहवॉल्ट ने REEBOOKED पॉडकास्ट पर कहा कि यह जॉन सीना की हील रन का अब तक का सबसे शानदार प्रोमो था। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रोमो सीएम पंक के Pipebomb से बेहतर था। हालांकि, बाद में उन्होंने यह भी माना कि दोनों की तुलना करना पूरी तरह सही नहीं है, क्योंकि पंक का प्रोमो एकदम ओरिजिनल था और उस समय के लिहाज़ से ऐतिहासिक था।
रहवॉल्ट ने कहा, “यह जॉन सीना के हील किरदार का सबसे अच्छा प्रोमो था। मैं कहूंगा कि यह Pipebomb से भी बेहतर था। लेकिन हां, यह तुलना थोड़ा अनुचित है क्योंकि पंक का प्रोमो एकदम नया और अलग था।”
यहाँ देखें पूरा इंटरव्यू:
अब आगे क्या?
सीना बनाम पंक का मुकाबला Night of Champions में होगा, और इसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। ट्रिपल एच के नेतृत्व में WWE की क्रिएटिव टीम इस मुकाबले को लेकर क्या प्लान करती है, यह देखना दिलचस्प होगा। यह जॉन सीना के करियर का आखिरी बड़ा मुकाबला भी साबित हो सकता है।
जॉन सीना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह ना सिर्फ WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक हैं, बल्कि एक बेहतरीन कम्युनिकेटर और लीडर भी हैं। अब देखना होगा कि रेसलिंग से हटने के बाद वह किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।
WWE से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।