WWE के सबसे चर्चिक चैहरों में से एक द रॉक (The Rock) ने रॉ डे 1 के तहत यहां पर वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने हेड ऑफ द टेबल पर बैठने का भी जिक्र किया था। जिसके बाद कई लोगों ने रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी शुरू किए जाने का भी जिक्र किया था और ये मात्र अनुमान था। इन सब के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के हॉल ऑफ फेमर रहे वैन डैम ने हाल में ही पीपल्स चैंपियन की वापसी के पीछे के कारणों का जिक्र कर ही दिया है। इस दौरान रॉब ने दावा करते हुए कहा है कि ‘द रॉक’ की वापसी के पीछे का कारण उनके रेसलिंग को मिस करना या फिर स्पॉटलाइट हालिस करना नहीं है।
रॉक अपने कजिन रोमन को स्पोर्ट कर रहे हैं- वैन डैम
उनका मानना है कि रॉक ने रोमन रेंस और द ब्लडलाइन की मदद करनेत के लिए वापसी की है। इस दौरान वैन डैम ने कहा कि,
“द रॉक ने ब्लडलाइन को सपोर्ट करने के लिए वापसी की है। उन्होंने इसलिए वापसी नहीं की है क्योंकि वो रेसलिंग को मिस करते हैं। वो रिंग में समय बिताने के लिए वापस नहीं आए हैं। वो पैसे कमा रहे हैं, फिल्में कर रहे हैं। यह चीज उन्हें थका रही है। उन्होंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार को सपोर्ट करने के वापसी की है। द ब्लडलाइन को अटेंशन देने, पैसे और दूसरी चीजों जो इसके साथ आती है। अगर इंटस्ट्री में रोमन रेंस को ऊपर पहुंचाने में मदद करने की बात है तो वो ऐसा इसलिए है कर रहे हैं क्योंकि रोमन उनके कजिन हैं।”
ये भी पढ़ें: रिक बूग्स ने WWE में वापसी को लेकर दिया ये बड़ा बयान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।