ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ने हाल में वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हांलाकि इस वक्त वह बिग बैश लीग 2023-24 में खेल रहे हैं। इस दौरान सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच सीजन का 34वां मैच खेला जा रहा है। इस मैच से ठीक पहले डिविड वार्नर की मैदान पर सीधे हेलीकॉप्टर से एंट्री हुई। आज तक के इतिहास में दुनिया का कोई भी खिलाड़ी मैच से ठीक पहले मैदान पर ऐसे नहीं पहुंचा। लेकिन वार्नर ने अब नया पैटर्न शुरु कर दिया है।
डेविड वार्नर ने कही ये बड़ी बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड वार्नर के भाई की शादी थी और इसी कारण उन्होंने मैदान पर इस तरह से एंट्री ली। भाई की शादी में शामिल होने के बाद डेविड वार्नर के बाद मैच के लिए डेविड वार्नर के पास समय की कमी थी। इसी वजह से उन्होंने मैच खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से मैदान पर आने का फैसला किया। डेविड वार्नर के हेलीकॉप्टर से मैदान पर आने की वीडियो को बीबीएल के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा किया गया है। वाकई वार्नर का तरह से मैदान पर आने का ये वीडियो शानदार लग रहा है। वार्नर ने मैदान पर आकर बताया कि ये राइड काफी शानदार थी। सिडनी को उपर से देखने का अलग ही आनंद है, ये काफी शानदार थी। इसके बाद जब वार्नर से उनके संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते मेरे लिए इस मैदान पर काफी स्पेशल पल था। मैंने पहले भी कहा है कि टीम के लिए पिछले 18 महीने काफी शानदार रहे जिसमें हमने विश्वकप 2023, टेस्ट चैंपियनशिप को अपने देश के नाम किया। अभी भी दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं लेकिन मुझे इसको लेकर अब अधिक चिंता है।
David Warner has entered the building 🚁@blewy214 talks to Warner immediately after his landing on the SCG #BBL13 pic.twitter.com/ehoNGGNJMp
— 7Cricket (@7Cricket) January 12, 2024
टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर अब सिर्फ टी-20 मुकाबले ही खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने साफ भी कर दिया है कि अब उनका सारा ध्यान सिर्फ टी-20 क्रिकेट पर ही है। अगर बात करें उनके टेस्ट और वनडे करियर की तो कुल 112 टेस्ट में वार्नर ने 8786 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट के कुल 161 मैचों में वार्नर के बल्ले से 6932 रन निकले हैं।
Ever seen anything like it? 😆 🚁 @davidwarner31 arrives to the @scg on a helicopter to the Sydney Smash. #BBL13 pic.twitter.com/gS4Rxmz71C
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
Is it a bird? Is it a plane? No, it’s @davidwarner31 arriving for the Sydney Smash! 🚁 #BBL13 pic.twitter.com/1euUQMH9I4
— KFC Big Bash League (@BBL) January 12, 2024
ये भी पढ़ें: शून्य पर आउट होने के बावजूद ‘हिटमैन’ ने लगा दी सेंचुरी, जानिए कैसे
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।