Roman Reigns Family Life: WWE की रिंग में ‘ट्राइबल चीफ’ के नाम से मशहूर रोमन रेंस घर पर एक बेहद जिम्मेदार पिता हैं। उनकी रेसलिंग के पीछे की असली ताकत उनका परिवार है। असली नाम लीएटी जोसेफ अनोआई रखने वाले रोमन रेंस अब तक छह बच्चों के पिता बन चुके हैं और उन्होंने अपनी पत्नी गलीना बेकर के साथ एक खूबसूरत और सादगीभरी जिंदगी बनाई है।
कॉलेज से शुरू हुई लव स्टोरी, अब है छह बच्चों वाला परिवार
रोमन और गलीना की पहली मुलाकात जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी में हुई थी, जहां दोनों कॉलेज एथलीट थे। वहीं से शुरू हुई ये दोस्ती धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ते में बदल गई। साल 2007 में उनकी पहली संतान जोएल, जिसे प्यार से ‘जोजो’ कहा जाता है, जन्मी।
इसके बाद साल 2014 में दोनों ने बहामास में ट्रेडिशनल समोअन तरीके से शादी की। उनकी शादी के वक्त जोजो भी उनके साथ थी और इस मौके पर पूरा परिवार डिज्नी क्रूज़ पर सेलिब्रेट करता नज़र आया था।
एक बेटी, दो बार जुड़वां बेटे और अब छठा बच्चा
जोजो अक्सर पब्लिक इवेंट्स में अपने पिता के साथ नज़र आती रही हैं। 2014 में तो वो रोमन रेंस के साथ “Take Time to Be a Dad” नामक पब्लिक सर्विस कैंपेन में भी दिखी थीं। रोमन कई बार इस बात को दोहरा चुके हैं कि उनके लिए सबसे बड़ी पहचान एक पिता होना है।
2016 में रोमन और गलीना के घर जुड़वां बेटों ने जन्म लिया और फिर 2020 में एक और जुड़वां बच्चों का सेट आया। उन्होंने बेटों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, लेकिन इंटरव्यू में अक्सर उनके बारे में बात करते रहे हैं।
2022 में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि उनके बड़े जुड़वां बेटे अब समझने लगे हैं कि पापा क्या करते हैं। उन्होंने हंसते हुए उन्हें “काबू में रहने वाले शरारती बच्चे” बताया था।
WrestleMania से दूरी, क्योंकि परिवार पहले है
2020 में जब WrestleMania 36 हो रहा था, तब रोमन रेंस ने उसमें हिस्सा नहीं लिया। उस समय उनके घर में नवजात जुड़वां बच्चे थे और कोविड महामारी का खतरा था। उन्होंने इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं जताया और साफ कहा कि बच्चों की सेहत सबसे ऊपर है।
2025 में हुआ एक और नन्हा मेहमान शामिल
जुलाई 2025 में रिपोर्ट आई कि रोमन और गलीना ने अपने छठे बच्चे का स्वागत किया है। न तो नाम सामने आया है और न ही लिंग की पुष्टि हुई है, लेकिन यह तय है कि अनोआई परिवार की विरासत अब और भी गहरी हो गई है।
रोमन पहले भी बता चुके हैं कि छह बच्चों के साथ जिंदगी थोड़ी हेक्टिक हो सकती है, लेकिन वे इसे एक बड़ा आशीर्वाद मानते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके घर का रूटीन बहुत सख्त है, और यही स्ट्रक्चर उन्हें सबकुछ संभालने की ताकत देता है।
रिंग में चीफ, घर में जिम्मेदार पार्टनर और पिता
रोमन रेंस एक बेहतरीन रेसलर तो हैं ही, लेकिन उतने ही बेहतरीन पति भी हैं। WWE Unfiltered में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कॉलेज के दिनों से ही वो और गलीना एक-दूसरे के बेहद करीब थे। उन्होंने कहा, “हम दोनों हर चीज साथ करना चाहते थे, और आज भी एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं।”
2014 की उनकी शादी में जोजो भी उनके साथ थी। “A Whole New World” गाने की धुन पर हुए इस समारोह ने एक नए अध्याय की शुरुआत की, जिसमें परिवार उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता था।
रोमन की असली ताकत है उनका परिवार
WWE यूनिवर्स भले ही रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के नाम से जानता हो, लेकिन असली जिंदगी में वह एक समर्पित पिता और परिवार के लीडर हैं। उन्होंने हमेशा अपने फैसलों में अपने परिवार को प्राथमिकता दी है, चाहे वो बड़े इवेंट से हटना हो या बच्चों के साथ वक्त बिताना। उनकी कहानी यही बताती है कि असली हीरो वही होता है जो रिंग से बाहर भी अपने रिश्तों को पूरी ताकत से निभाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।