2025 में WWE ने बड़े मोमेंट्स, दिग्गजों के आखिरी सफर और नए सितारों के उभार के साथ ऐसा साल देखा, जहां CM Punk सबसे ऊपर और Cody Rhodes, John Cena जैसे सुपरस्टार्स ने फैंस को यादगार लम्हे दिए।
एक और साल खत्म हो चुका है और 2025 WWE के लिए यादगार, उतार-चढ़ाव भरा और भावनाओं से भरा साल रहा। इस साल Jey Uso का उभार देखने को मिला, John Cena का रिटायरमेंट टूर शुरू हुआ, Vision की कहानी आगे बढ़ी और CM Punk एक बार फिर WWE की चोटी पर बैठे नजर आए। इसके साथ ही कई ऐसे सुपरस्टार्स भी सामने आए, जिनके लिए 2026 ब्रेकआउट साल साबित हो सकता है।
साल के अंत में जब पीछे मुड़कर देखा जाए, तो कुछ रेसलर्स ऐसे रहे जिन्होंने मैच क्वालिटी, स्टोरीलाइन, फैन रिएक्शन और बड़े मोमेंट्स के दम पर खुद को सबसे अलग साबित किया। इसी आधार पर पेश है 2025 के टॉप 8 WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट।
2025 में इन टॉप 8 WWE सुपरस्टार्स ने किया शानदार प्रदर्शन
8. Rhea Ripley
Rhea Ripley ने 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, जब उन्होंने Netflix पर पहले Raw में Liv Morgan को हराकर Women’s World Championship जीता। इसके बाद उनका साल थोड़ा अस्थिर रहा। मार्च में उन्होंने टाइटल गंवाया, WrestleMania में असफल रहीं और Money in the Bank व Queen of the Ring के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाईं।
हालांकि साल के दूसरे हिस्से में Ripley ने शानदार वापसी की। IYO SKY के साथ टीम बनाकर Crown Jewel में Kabuki Warriors को हराया और WarGames में विनिंग टीम का हिस्सा बनीं। कुछ हाई प्रोफाइल हार के बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई। आज भी उनका म्यूजिक बजते ही एरिना का माहौल बदल जाता है और यही बात उन्हें इस लिस्ट में जगह दिलाती है।
7. Roman Reigns
Roman Reigns WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बने रहे। भले ही 2025 उनके लिए पिछले सालों जितना सफल नहीं रहा, लेकिन फैंस का प्यार उनके लिए कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने साल की शुरुआत Solo Sikoa के साथ फ्यूड जीतकर की, लेकिन WrestleMania में Seth Rollins और CM Punk के साथ Triple Threat मैच में हार गए।
इसके बाद Reigns पूरे साल Vision स्टोरीलाइन से जुड़े रहे और कई बार अपने कजिन्स, LA Knight और Punk की मदद करते नजर आए। Bron Breakker और Bronson Reed जैसे नए सितारों को आगे बढ़ाने में भी उनकी भूमिका अहम रही। हार का रिकॉर्ड होने के बावजूद Reigns का स्टारडम कायम रहा और 2026 में एक और टाइटल रन की पूरी संभावना बनी हुई है।
6. IYO SKY
IYO SKY के लिए 2025 की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। Royal Rumble और Elimination Chamber में नाकामी के बाद 3 मार्च के Raw में उन्होंने Rhea Ripley को हराकर Women’s World Championship जीतकर सबको चौंका दिया। इसके बाद WrestleMania में Triple Threat मैच जीतना उनके करियर का बड़ा मोमेंट रहा।
हालांकि WrestleMania के बाद उनकी स्क्रीन प्रेजेंस सीमित रही, लेकिन Evolution 2, Crown Jewel और WarGames में उनकी मौजूदगी ने उनका महत्व दिखाया। इन रिंग परफॉर्मेंस के मामले में वह साल की सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में रहीं और यही वजह है कि वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
5. Dominik Mysterio
2025 Dominik Mysterio के लिए ब्रेकआउट साल साबित हुआ। WrestleMania में उन्होंने Bron Breakker का Intercontinental Championship रन खत्म कर दिया और इसके बाद पूरी तरह Lie, Cheat and Steal वाले अंदाज में नजर आए। धीरे-धीरे फैंस ने उन्हें चीयर करना शुरू कर दिया।
AAA में भी उन्होंने Mega Championship जीता और AJ Styles, Vikingo, Penta और John Cena जैसे नामों के साथ शानदार मैच दिए। Survivor Series में Cena को हराकर दोबारा IC Title जीतना उनके साल का बड़ा मोमेंट रहा। Dominik ने यह साबित कर दिया कि वह भविष्य के मेन इवेंट स्टार बनने की राह पर हैं।
4. Gunther
Gunther पहले से ही WWE के सबसे खतरनाक और भरोसेमंद रेसलर्स में गिने जाते हैं। 2025 की शुरुआत उन्होंने World Heavyweight Champion के तौर पर की, लेकिन WrestleMania में Jey Uso से हार गए। इसके बाद उन्होंने Raw पर टाइटल वापस जीता और Goldberg को रिटायर किया।
SummerSlam में CM Punk के खिलाफ उनका मैच साल के बेहतरीन मुकाबलों में शामिल रहा। चोट के बावजूद Gunther ने पूरे साल अपनी पकड़ बनाए रखी और John Cena के आखिरी मैच की ओर बढ़ते हुए उन्होंने खुद को एक एरा डिफाइनिंग रेसलर साबित किया।
3. John Cena
John Cena का 2025 रिटायरमेंट टूर भावनाओं से भरा रहा। Royal Rumble रनर अप रहने के बाद Elimination Chamber जीतकर WrestleMania में Cody Rhodes को हराकर उन्होंने रिकॉर्ड 17वां वर्ल्ड टाइटल जीता। इसी के साथ उनका हील टर्न भी देखने को मिला।
CM Punk, Randy Orton और AJ Styles के साथ उनके मैच खास रहे। उन्होंने अपना पहला Intercontinental Championship भी जीता। भले ही बुकिंग को लेकर सवाल उठे, लेकिन मैच क्वालिटी और मोमेंट्स के लिहाज से Cena का साल शानदार रहा।
2. Cody Rhodes
Cody Rhodes ने 2025 की शुरुआत Undisputed WWE Champion के तौर पर की। WrestleMania में Cena से हार के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और King of the Ring जीतकर SummerSlam में दोबारा टाइटल अपने नाम किया।
Drew McIntyre के साथ फ्यूड और WarGames में जीत ने यह साबित किया कि Cody आज भी WWE के सबसे भरोसेमंद बेबीफेस हैं। लगातार फैंस का सपोर्ट और बड़े मैचों में परफॉर्म करना उन्हें इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखता है।
1. CM Punk
CM Punk 2025 के सबसे बड़े सुपरस्टार साबित हुए। Rollins को Raw पर हराने से लेकर World Championship जीतने तक, उनका पूरा साल हाई प्रोफाइल फ्यूड्स और यादगार मैचों से भरा रहा। Gunther के खिलाफ SummerSlam मैच और Rollins के साथ स्टोरीलाइन फैंस के लिए खास रही।
Punk ने साल में दो वर्ल्ड टाइटल जीते और हर जगह सबसे तेज रिएक्शन हासिल किया। उनकी पॉपुलैरिटी, मैच क्वालिटी और बड़े मोमेंट्स उन्हें 2025 का नंबर वन WWE रेसलर बनाते हैं।
Honorable Mention
Jey Uso, Bron Breakker, Naomi, Stephanie Vaquer, LA Knight और Seth Rollins भी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नामों में शामिल रहे, जिन्होंने WWE को एक मजबूत और रोमांचक साल दिया।
2025 का साल WWE के लिए बदलाव, इमोशन और नई शुरुआत का साल रहा। इन आठ सुपरस्टार्स ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया कि WWE का भविष्य सुरक्षित हाथों में है और 2026 इससे भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।
WWE से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

