Sunday, July 6

WWE Raw: ब्रोंन ब्रेकर में मौजूदा वक्त में अपने खतरनाक प्रदर्शन से ब्रोंन ब्रेकर कहर ढा रहे हैं। इस हफ्ते तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि जिसकी उम्मीद भी किसी को नही थी। दरअसल, ब्रेकर ने मैच के दौरान सुपरस्टार रिकोशे को कार के शीशे पर पटक कर उनका बुरा हाल कर दिया, नौबत यहाँ तक आ गई कि उन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचाया गया। उनकी गर्लफ्रेंड का ये सब देखकर रो-रोकर हालत बिगड़ती जा रही है और उनके साथ वों भी हॉस्पिटल में हैं।

WWE Raw: पिछले हफ्ते भी हुआ था टक्कर

रिकोशे और ब्रेकर के बीच पिछले हफ्ते भी जबरजस्त मुकाबला हुआ था और वहां पर भी ब्रेकर ने अपने शानदार प्रदर्शन और आक्रामक रवैये से रोकेश को बुरी तरह से पराजय किया था। यहीं नही ब्रेकर तो मैच ख़त्म होने के बाद भी नही रुके और लगातार प्रहार करते जा रहे थे। उस समय रोकेश को इल्या ड्रेगुनोव ने उन्हें बचा लिया था लेकिन इस बार ब्रेकर ने उन्हें थोड़ा भी नही बक्छा और उनकी ऐसी हालत कर डी कि आखिर में उन्हें रिंग से हॉस्पिटल तक जाना पड़ा। 

WWE Raw: रिकोशे के साथ कुछ ऐसे हुआ हादसा

 

WWE Raw: पूर्व चैंपियन को रिंग मे हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड को लगा बड़ा झटका

 

WWE Raw: रिकोशे और ब्रेकर के बीच पिछले हफ्ते भी जबरजस्त मुकाबला हुआ था और वहां पर भी ब्रेकर ने अपने शानदार प्रदर्शन और आक्रामक रवैये से रोकेश को बुरी तरह से पराजय किया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में ब्रेकर का मुकाबला ड्रेगुनोव से हुआ था। इस मैच में ब्रेकर को आसानी से जीत हाँसिल हुई थी और मैच समाप्त होने के बाद एक बार फिर से ब्रान ब्रेकर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने बैकस्टेज इल्या को प्रोड्क्शन के सामान पर जबरजस्त स्पीयर देखकर धराशायी कर दिया।

ये देखकर उनके साथी रिकोशे उन्हें बचाने के लिए रिंग में आकार ब्रेकर पर हमला करने की कोशिश करते हैं लेकिन रिकोशे नाकामयाब रहते हैं। ब्रेकर अपने गुस्से को कंट्रोल नही कर पाए और रिकोशे को कार के शीशे पर उठाकर दे मारा जिससे रिकोशे एकदम से ध्वस्त हो गये और उनकी हालत ऐसी हो गयी की उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा।  

WWE Raw: क्या दोबारा टीवी पर नजर आएंगे रिकोशे 

WWE Raw: ये बात तो लगभग तय मानी जा रही हैं कि रिकोशे की ये हालत होने के बाद शायद ही वे दोबारा रिंग या टीवी पर देखने को मिलेंगे। लेकिन उनके फैंस गॉड से दुआ करेंगे कि रिकोशे जल्द से जल्द ठीक होकर रिंग में वापसी करें। रिकोशे अपने आक्रामक रवैये से मनोरंजन करवाए। अब देखना ये है कि क्या रिकोशे दोबारा वापसी कर सकते हैं। ब्रेकर ने मैच के दौरान सुपरस्टार रिकोशे को कार पर पटक-पटक कर उनका बुरा हाल कर दिया, नौबत यहाँ तक आ गई कि उन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचाया गया।

उनकी गर्लफ्रेंड का ये देखकर हालत बिगड़ती जा रही है और उनके साथ वों भी हॉस्पिटल में हैं। जब तक wwe आर्टिफिशियल की टीम आकर ब्रेकर को रोकती तब तक रिकोशे की हालत ख़राब हो चुकी थी। उसके बाद उन्होंने रिकोशे को हॉस्पिटल पहुँचाया। ये देखकर रिकोशे की गर्लफ्रेंड का रो-रोकर बुरा हाल था जिसे देखकर फैंस भी काफी मायूस नजर आये।

WWE Raw: 15 जून को स्काटलैंड में होने वाला है मुकाबला 

WWE Raw: 15 जून को स्काटलैंड में clash at tha costle का शानदार आयोजन होने वाला है। इस बड़े मेगा इवेंट से पहले raw का अंतिम एपिसोड बहुत ही तगड़ा रहा और कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले गयें। कुछ जबरजस्त मैचों ने दर्शको का दिल जीता और शो के दौरान मौजूद सभी स्टार्स ने अपने कार्य से सभी को प्रभावित किया। अभी इस शो के दौरान एक ऐसा मैच देखने को मिला। दरअसल,रिकोशे और ब्रेकर के बीच पिछले हफ्ते भी जबरजस्त मुकाबला हुआ था और वहां पर भी ब्रेकर ने अपने शानदार प्रदर्शन और आक्रामक रवैये से रोकेश को बुरी तरह से पराजय किया था।

यहीं नही ब्रेकर तो मैच ख़त्म होने के बाद भी नही रुके और लगातार प्रहार करते जा रहे थे। उस समय रोकेश को इल्या ड्रेगुनोव ने उन्हें बचा लिया था लेकिन इस बार ब्रेकर ने उन्हें थोड़ा भी नही बक्छा और उनकी ऐसी हालत कर दिया कि आखिर में उन्हें रिंग से हॉस्पिटल तक जाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें :- T20WC Pak Vs Can: गई पाक टीम पानी में अब क्या होगा इस कहानी में, जानें आखिर क्या है समीकरण

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version