T20 WORLD CUP 2024: T20 WORLD CUP 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है। टी 20 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया था। तभी तो भारत को इस मुकाबले में केवल जीत ही नहीं मिली बल्कि तीन ऐसे सुपर स्टार मिले है जो आगे चलकर भारत के अगले सुपर स्टार बन सकते है। या हम यह भी कह सकते है कि वो आगे चलकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी भी बन सकते है।
T20 WORLD CUP 2024 भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुकाबला न्यूयॉर्क नासाउ काउंटी के मैदान पर खेला गया था। इस मैच को खलते हुए टीम इंडिया केवल 119 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में टीम इंडिया की पारी पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से लड़खड़ा गई। भारतीय टीम ने काफी लड़खड़ाते हुए जैसे – तैसे इन 119 रनों को बनाया।
T20 WORLD CUP 2024 इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और बुरी तरह से फेल हो गए। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को संभालने का काम केवल ऋषभ पंत ने ही किया। आइये जानते हैं वो कौन से खिलाड़ी हैं जो आने वाले सालों में भारतीय टीम के सुपर स्टार हो सकते हैं।
T20 WORLD CUP 2024 अर्शदीप सिंह :-
T20 WORLD CUP 2024 भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को केवल 120 रनों का छोटा सा लक्ष्य दिया था। इस छोटे से लक्ष्य का बचाव करने उतरी भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने कठिन चुनौती थी। भारतीय टीम इस मुकाबले को केवल एक तरह से ही जीत सकती थी और वह थी पाकिस्तान की टीम को इन रनों को किसी भी तरह नहीं बनाने दे। इस मुकाबले में खेलते हुए भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की।
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए पारी का पहला और अंतिम ओवर डाला था। इस मुकाबले में जिस तरह से अर्शदीप ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया वह काबिले तारीफ था। इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में पहले से ज्यादा परिपक्वता दिखाई दी। उन्होंने इस मुकाबले में ना केवल रनों को रोका बल्कि विकेट भी निकाले। इस मुकाबले में अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर एक विकेट लिया। इसी के चलते ही पाकिस्तान की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 113 रन ही बना पाई।
T20 WORLD CUP 2024 ऋषभ पंत :-
T20 WORLD CUP 2024 पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ पंत ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने का काम किया था। इस मैच में जब विराट कोहली आउट हुए तो तीसरे नंबर पर बेटिंग करने के लिए ऋषभ पंत आए। लेकिन थोड़ी देर बाद ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। तभी तो अब ऋषभ पंत पर इस लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी आ गई। इस समय विराट और रोहित के बिना ही भारतीय पारी को टेस्ट करने का यह सही समय था।
इस मुकाबले में पंत ने लड़खड़ाती हुई भारतीय पारी को अक्षर पटेल के साथ मिलकर ना केवल संभालने का काम किया बल्कि खुद ऋषभ पंत ने भी इस मुकाबले में 42 रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली। तभी तो ऋषभ पंत की इस पारी को देखते हुए लगने लगा है कि अब बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी भारत मैच को जीत सकता है।
T20 WORLD CUP 2024 जसप्रीत बुमराह :-
T20 WORLD CUP 2024 के इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के जबड़े से हारे हुए मैच को जीत लिया था। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के एक ऐसे गेंदबाज है जो कभी और किसी भी वक़्त मैच का रुख पलट सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भी बुमराह ने ऐसा ही करके दिखाया था। जसप्रीत बुमराह को पहले ही इस भारतीय टीम में सुपर स्टार का दर्जा दिया जा चुका है। लेकिन जब अगले कुछ सालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी जब सन्यास ले लेंगे तो तब फिर इस भारतीय टीम में केवल जसप्रीत बुमराह का ही एक छत्र राज होगा।
ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया, सुपर 8 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी अफ्रीका