Friday, August 15

डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, दिग्गज रेसलर ऐज (Edge) ने साल 2020 में प्रो रेसलिंग में वापसी कर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो यहां से जल्द ही रिटायरमेंट ले सकते हैं। वो इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान एजे स्टाइल्स (AJ Style) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का सामना करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले ऐज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोधियों के लिए एक संदेश भेजा। इस दौरान में उन्होंने अपने 12 साल पहले की बातों का जिक्र किया है। इसके अलावा उन्होंने रेसलिंग करियर से संन्यास का भी संकेत दे दिए हैं।

मेरे पास दोबारा जीतने का मौका- ऐज 

मैच से पहले अपने विरोधियों को संदेश देते हुए ऐस ने कहा कि, ” ऐसा एक टाइटल जिसे मैंने हारा ही नहीं था। 12 साल पहले मुझे अपने टाइटल को छोड़ना पड़ा था। लेकिन अब मेरे पास दोबारा जीतने का मौका है और ये कहानी मुझे वहीं खींच के लाई है, जहां में 12 साल पहले खड़ा था। अब ये सफर उम्मीद से पहले खत्म हो सकता है। इसे जीतना शायद अंतिम लक्ष्य हो सकता है। ये किसी सफर के अंत से पहले वाला दौर है और यहां शायद कहानी समाप्त होने वाला है।”


इस बार ऐज से वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को जीतने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि अब उन्होंने अपने रिटायरमेंट के भी संकेद दे दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने करियर के अंतिम मैच में पूरे दमखम के साथ रिंग में उतरेंगे।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version