Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन 11 अगस्त की देर रात किया गया। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में सभी खेल पूरे हो चुके हैं। इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया था। इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर लगे थे। इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा है।

Paris Olympic 2024 इस बार मेजबान देश फ्रांस 5वें स्थान पर रहा है। इसके अलावा भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा है। इस बार 11 अगस्त की देर रात को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ पेरिस ओलंपिक की समाप्ती भी हो गई है। इसके बाद नॉर्थ पेरिस के स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम में आयोजित हुए इस समारोह में करीब 80 हजार दर्शकों के बीच भारतीय दल के ध्वजवाहक मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत का झंडा शान से लहराया था।
Paris Olympic 2024 क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास :-
Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत फ्रांस की सिंगर जाहो सागजान ने फ्रेंच गाने “Sous le ciel de Paris” के साथ की थी। इसके बाद फ्रांस के स्विमर लियोन माशॉन ओलंपिक के मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए थे। इसके बाद फ्रांस का नेशनल एंथम गाया गया था। फिर इसके बाद ओलंपिक में हिस्सा ले रहे देशों के एथलीट्स और उनके ध्वजवाहकों ने एक-एक करके स्टेडियम में अपने झंडे के साथ प्रवेश किया।

Paris Olympic 2024 इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी के शानदार आगाज के बाद सभी टीमों ने अपने-अपने झंडे के साथ स्टेडियम में अपना-अपना स्थान लिया। इसके बाद सभी एथलीट्स स्टेडियम में इकट्ठा होकर खूब झूमे। इस समय पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट समेत कई गेस्ट मौजूद रहे थे।
Paris Olympic 2024 स्टेडियम बना थिएटर, हुआ भव्य प्रदर्शन :-

Paris Olympic 2024 इस बार क्लोजिंग सेरेमनी के समय पर स्टेड डे फ्रांस स्टेडियम को थिएटर में बदल दिया गया। इस दौरान कई भव्य कार्यक्रम भी किए गए। इन सभी को स्टेज डाइरेक्टर थॉमस जॉली ने पूरे प्रदर्शन को डायरेक्ट किया। इस बार की क्लोजिंग सेरेमनी में हुए प्रदर्शन के लिए स्टेडियम में सबसे पहले सुनहरे ड्रेस में एक कैरेक्टर ने एंट्री की। इस बार उन्होंने अपने अनोखे प्रदर्शन से सभी दर्शकों को मोहित कर दिया था। इसके बाद उद्घाटन समारोह के कुछ कैरेक्टर फिर दिखाई दिए थे जिन्होंने ग्रीस के झंडे लिए हुए थे। क्यूंकि हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि 1896 में पहला मॉडर्न ओलंपिक ग्रीस में ही आयोजित किया गया था।
Paris Olympic 2024 टॉम क्रूज-बिलि एलिश ने बांधा समा :-

Paris Olympic 2024 इसके बाद इस क्लोजिंग सेरेमनी में गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने शानदार परफॉर्मेंस दी। फिर इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया। इसके बाद स्टेड डी फ्रांस से हॉलिवुड एक्टर टॉम क्रूज स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस ले गए। उनके अलावा इस बार पॉप गायिका बिलि एलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने भी परफॉर्म किया था। इन सब कार्यक्रमों के बाद फिर मशाल बुझाकर क्लोजिंग सेरेमेनी और पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 का अंत किया गया।
Paris Olympic 2024 इस बार कैसा रहा भारत का प्रदर्शन :-

Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल प्राप्त किए है। इस बार भारत के लिए सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता था। इस बार उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था था। फिर इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में फिर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया था। फिर इसके बाद नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था। यह भारत का पांचवां मेडल था। वहीं इसके बाद पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया था।
Paris Olympic 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड्स :-
Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में भारत के लिए खास रहा था। क्यूंकि इन खेलों में भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। क्यूंकि इस बार मनु भाकर शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं थी। फिर इसके बाद मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में भी मेडल जीता और एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं थी।

Paris Olympic 2024 इसके बाद फिर शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में पहली बार भारत के लिए कोई मेडल आया था। इस बार स्वप्निल कुसाले ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। फिर इसके बाद 1972 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही थी। लेकिन इस बार 52 साल बाद पहली बार भारत ने ग्रुप मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी थी। इस बार मनिका बत्रा पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। ऐसा करते हुए वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थी। वहीं इस बार भारत ने आर्चरी में कोई मेडल का मुकाबला खेला था।
Paris Olympic 2024 किस देश का रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन :-
Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में अमेरिका के एथलीट्स ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार इस ओलंपिक में इन्होने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 126 मेडल जीते और मेडल टैली में पहले नंबर पर रहे है। इसके अलावा चीन 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज समेत कुल 91 मेडल हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहा है।

Paris Olympic 2024 वहीं इसके अलावा जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 45 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज अपने नाम किए और वह चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा ओलंपिक खेलों का मेजबान देश फ्रांस ने 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ 5वां स्थान हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेला है सबसे अधिक टी20 मैच, लिस्ट में तीन खिलाड़ी जिन्होंने संभाली है टीम इंडिया की कमान

