Most T20 Matches: टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने खेला है सबसे अधिक टी20 मैच, लिस्ट में तीन खिलाड़ी जिन्होंने संभाली है टीम इंडिया की कमान
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर आता है।
Most T20 Matches: Indian Player with Most T20 Matches | Top 5 Indian Players Who Have Played Most T20 Matches
भारत में आईपीएल के चलते टी20 क्रिकेट का क्रेज बहुत ज्यादा है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद भारत में इस फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाने लगा। उसके ठीक अगले ही साल भारत में आईपीएल की शुरुआत हुई और दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुई। तब से लेकर अब तक कई सारे भारतीय खिलाड़ी सैकड़ों टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर आता है। रोहित साल 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। आपको यह भी बता दें कि, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक दो मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने टी20 करियर में 400 से ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं। यहां हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।
5. सुरेश रैना – 336
पूर्व बाएँ हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपना टी20 करियर साल 2006 में शुरू किया था और साल 2023 में आखिरी बार इस फॉर्मेट में कोई भी मुकाबला खेला था। रैना ने अपने टी20 करियर में कुल 336 मैच खेले हैं। इस दौरान, उन्होंने भारत, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था।
4. एम एस धोनी – 391
भारतीय टीम के दिग्गज और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी20 करियर में कुल 391 मुकाबले खेले हैं। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स में अभी भी खेलते हुए नजर आते हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में भारत, झारखण्ड, राइजिंग पुणे और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है।
3. विराट कोहली – 399
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साल 2007 में शुरू किया था। वह अब तक कुल 399 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने भारत, दिल्ली और रायल चैलेंजर्स के लिए मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अभी हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2. दिनेश कार्तिक – 401
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने टी20 करियर में कुल 401 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब भारतीय और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह इस साल SA20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। कार्तिक नेअपने टी20 करियर में भारत, तमिलनाडु, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लायंस, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है।
1. रोहित शर्मा – 448
भारतीय वनडे एवं टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के आन-बान-शान कहे जाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर में अब तक कुल 448 मुकाबले खेल चुके हैं और वह अब भी टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं।
हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने टी20 करियर में अब तक भारत, मुंबई इंडियंस, इंडिया ए और डेक्कन चार्जर जैसी टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें:- टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
यह भी पढ़ें:- टॉप 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट