टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जोकोविच ने विंबलडन ओपन 2023 के पहले दौर के मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। ये उनके लिए एक शानदार अंदाज में दर्ज की जीत थी। इसके बाद अब नोवाक जोकिविच ने टेनिस के लिए अन्य महान खिलाड़ी राफेल नडाल की भी बराबरी कर ली है। अगर पूरे आकड़ों को देखें तो अब जोकोविट के आगे सिर्फ और सिर्फ रोजर फेडरर हैं। अर्जेंटीना के पैडरो केचिन के साथ सर्बिया के नोवाक जोकोविच का ये मुकाबला कुल 2 घंटे और 12 मिनट तक चला।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला शानदार रहा। मैच की समाप्ती तक नोवाक ने पैडरो को 6-3, 6-3 और 7-6 के अंतर के साथ शिकस्त दी। इसके साथ जोकोविच ने बिंवडलन ओपन के पहले दौर में अपना 18वां मैच जीता है। वहीं, दूसरी तरफ राफेल नडाल ने भी फ्रेंच ओपन के पहले दौर में इतनी ही यानी 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इस हिसाब से नोवाक ने राफेल के इस रिकॉर्ड की तो बराबरी कर ही ली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के आगे ‘द ऑल टाइम ग्रेट’ रोजर फेडरर हैं। जीं हां, फेडरर ने एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियन ओपन में 21 और यूएस ओपन के पहले दौर में 19 मैचों को अपने नाम किया है। इस हिसाब से अभी भी पहले दौर में सबसे ज्यादा मैच जितने वाले टेनिस खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे हैं।
The Championships are back and so are the incredible points 🤩#Wimbledon pic.twitter.com/3viLDIV2Bd
— Wimbledon (@Wimbledon) July 3, 2023
अगर बात करें महिला टॉप खिलाड़ी इगा स्वियातेक की तो इनके मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी। लेकिन इससे पहले इगा ने पहले दौर के मुकाबले में चीन की झू लीन को करारी शिकस्त दी। इस मैच में उन्होंने चीन की खिलाड़ी को 6-1, 6-3 के अंतर से शिकस्त दी। इसके साथ ही उन्होंने विंबलडन ओपन 2023 के खिताब की ओर पहला कदम बढ़ाकर जीत की ओर कदम बड़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: नोवाक को विम्बलडन ओपन 2023 में नहीं मिली टॉप शीड, शीर्ष पर रहा ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।