नोवाक को विम्बलडन ओपन 2023 में नहीं मिली टॉप शीड, शीर्ष पर रहा ये खिलाड़ी
खबर है कि नोवाक को विम्बडलन ओपन 2023 में टॉप की सीड नहीं मिली है। बता दें, जोकोविच ने इस बार का फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। वाबजूद इसके उन्हें विम्बलडन में टॉप सीड नहीं मिल पाई।
इस साल विम्बलडन चैंपियनशिप की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले नोवाक जोकोविच और उनके प्रंशसकों के लिए एक चौकाने वाली खबर साामने आ रही है। खबर है कि नोवाक को विम्बडलन ओपन 2023 में टॉप की सीड नहीं मिली है। बता दें, जोकोविच ने इस बार का फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। वाबजूद इसके उन्हें विम्बलडन में टॉप सीड नहीं मिल पाई।
इस खिलाड़ी को मिली शीर्ष वरीयता
इस बार नोवाक जोकोविच की जगह कार्लोस अल्कारेज को ये वरीयता मिली है। ऑल इंग्लैंड क्लब ने एटीपी और डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पुरुष वर्ग में कार्लोस अल्काराज और महिला वर्ग में इगा स्वियातेक को नंबर एक की वरीयता दी है। गौरतलब है कि वर्तमान समय में अल्कारेज पुरुष रैंकिंग में जोकोविच को पछाड़कर शीर्ष में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने 11 जून के दिन से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। ये ही कारण रहा कि वो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें, 11 जून को नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में उनका 23वां ग्रेंडस्लैम खिताब अपने नाम किया था।
विम्बलडन ओपन की शुरुआत तीन जुलाई से हो रही है। इसके लिए 32 पुरुष वरीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें कैस्पर रूड चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। जबकि इनके बाद होल्गर रूने, यानिक सिनर, स्टेफानोस सिटसिपास और फ्रांसेस टियाफो शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग की बात करें तो इगा स्वियातेक शीर्ष पर काबिज हैं। बता दें, इगा चार बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं। इसमें हाल में जीता हुआ फ्रेंच ओपन का खिताब भी शामिल है। उनके बाद एलीना रिबाकिना, जेसिका पेंगुला, कैरोलिन गार्सिया, ओंस जाबेयूर, कोको गॉप, मारिया सकारी और पेत्रा क्वितोवा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने खिलाड़ियों के ऑनलाइन उत्पीड़न से बचाव पर निकाला ये समाधान
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।