6 Batsman With a Century And a Double Century In The Same Test Match
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई सारे बल्लेबाज ऐसे हैं, जो दोहरा शतक तो दूर कभी शतक भी नहीं लगा पाए और उनका करियर ऐसे ही समाप्त हो गया। वहीं, दूसरी ओर कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में ही शतक और दोहरा शतक दोनों लगाने का कारनामा किया है।
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस, आदि ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजाने के साथ-साथ इन्होंने गेंदबाजों की बखिया भी उधेड़ी है, लेकिन वह कभी भी एक ही टेस्ट में सेंचुरी और डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा नहीं कर पाए। यहाँ हम आपको उन 6 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक और दोहरा शतक दोनों जड़ा है।
6 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में जड़ा है शतक और दोहरा शतक
1. डग वाल्टर्स (Doug Walters)

1969 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डग वाल्टर्स (Doug Walters) ने सबसे पहले एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए टेस्ट में पहली पारी में 242 रन तो वहीं , दूसरी पारी में 103 रन जड़ डाले थे।
2. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), जो इन खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाया था। गावस्कर ने पहली पारी में 124 रन तो दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे।
3 . लॉरेंस रोव (Lawrence Rowe )

1972 में वेस्टइंडीज के लॉरेंस रोव (Lawrence Rowe)ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किंग्सटन में खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने पहले पारी में 214 रन तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे।
4 . ग्रेग चैपल (Greg Chappell)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बल्लेबाज ग्रेग चैपल(Greg Chappell) ने, 1974 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 247 रन तो दूसरी पारी में 133 रन बनाए थे।
5. ग्राहम गूच (Graham Gooch)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम गूच का नाम भी एक टेस्ट में शतक और डबल शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस खिलाड़ी ने साल 1990 में लास्ट में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी में 333 रन बनाए थे तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
6 . ब्रायन लारा (Brian Lara)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। साल 2001 में खेल खेले गए उस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 221 रन तो दूसरी पारी में 130 रन बनाए थे, वैसे बात करें ब्रायन लारा कि तो टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम व्यक्तिगत सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें:- टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी