UP Yoddhas Team For Pro Kabaddi Leauge 2024
यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL 2024) में अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। उन्होंने इस सीजन अपनी लगभग पूरी टीम ही बदल दी है। इसकी शुरुआत ऑक्शन से पहले हुई जब उन्होंने भारतीय कबड्डी के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों प्रदीप नरवाल और नितेश कुमार को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि, पिछले सीजन में कोच जसवीर सिंह ने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति बनाई थी, जिस पर उन्होंने इस सीजन के ऑक्शन के दौरान और उससे ठीक पहले और भी भली-भांति अमल किया है।

पिछले सीजन यूपी योद्धाज की ओर से गगन गौड़ा, हितेश और शिवम चौधरी जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसीलिए उन्हें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया गया था। इस ऑक्शन में योद्धाज से किसी बड़ी खरीद की उम्मीद जताई जा रही थी और 1.3 करोड़ रुपए में भरत हुड्डा को खरीदकर वह उन उम्मीदों पर खरे भी उतरे। 23 वर्षीय हुड्डा इस सीजन सुरेंदर गिल के साथ मिलकर रेडिंग में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
प्रो कबड्डी लीग 2024 (PKL 2024) के ऑक्शन के दूसरे दिन यूपी योद्धाज ने भवानी राजपूत पर 45 लाख रुपये का भारी निवेश किया। पिछले साल जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ इस राइट रेडर ने सपोर्ट की भूमिका बखूबी निभाई थी। यदि वह भरत और सुरेंदर के साथ वह कारनामा फिर से दोहरा पाते हैं, तो यह योद्धाज के लिए एक बड़ी ताकत होगी। लंबे कद के तीनों रेडर से उम्मीद की जा सकती है कि वे रनिंग हैंड टच से विपक्षी टीम को परेशान करेंगे।

यदि इतिहास देखें तो, योद्धाज हमेशा से ही डिफेंस पर निर्भर रहे हैं और इस सीजन में भी वह उसी रणनीति के साथ उतरेंगे। इस सीजन यूपी योद्धाज के लिए लेफ्ट कॉर्नर के डिफेंडर सुमित के साथ राइट कॉर्नर में साहुल कुमार होंगे। पिंक पैंथर्स द्वारा ट्रेड किए गए सुमित एक अनुभवी डिफेंडर हैं और नितेश के एक अच्छे रिप्लेसमेंट भी हैं।
PKL 2024 ऑक्शन में उत्तर प्रदेश की इस टीम ने महेंद्र सिंह को 21.40 लाख में खरीदा, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बुलडोजर के नाम से मशहूर महेंद्र और आशु विपक्षी रेडर्स को चकनाचूर करने और अपनी टीम को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। योद्धाज इस सीजन अपनी टीम में बदलाव से काफी आशाएँ रख रहे होंगे और वह निश्चित ही ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीदें लगा रहे होंगे।
प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिए यूपी योद्धाज टीम:

रेडर: सुरेंद्र गिल, गगना गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, हेइदराली एकरामी, भवानी राजपूत, अक्षय आर सूर्यवंशी, विशाल चौधरी, सतीश कन्नन
डिफेंडर : सुमित, आशु सिंह, गंगाराम, जयेश महाजन, हितेश, सचिन, साहुल कुमार, मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी, महेंद्र सिंह, आशीष कुमार
ऑलराउंडर: भरत हुड्डा, विवेक