Most Wickets In International Cricket By Indian Pacers
इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर आज भारतीय टीम बुलंदियों पर है तो उसमे बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा है। यह बात तो सभी को पता होगा कि क्रिकेट एक टीम गेम है जिसमे बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजी और फिल्डिंग सब कुछ अच्छा करने पर ही एक मजबूत टीम बनाई जा सकती है।
मौजूदा वक्त टी20 का है जहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान हो गया है लेकिन यह भी सही है कि कभी कभी गेंदबाजों ने एक ही झटके में पूरा खेल बदल कर रख देते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पेसर कौन हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है वह मूल रूप से इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद हैं। उनके अलावा कपिल देव, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय पेसर:
8. इरफान पठान – 301 विकेट

इरफान पठान ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आते हैं। उन्होंने कुल 301 विकेट चटकाए हैं।
7. अजीत आगरकर – 349 विकेट

इस लिस्ट में सातवें स्थान पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम आता है जिन्होंने अपने करियर में कुल 349 विकेट अपने नाम किए हैं।
6. जसप्रीत बुमराह- 400* विकेट

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कुल 400 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठवें भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
5. इशांत शर्मा – 434 विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं उन्होंने कुल 434 विकेट चटकाए हैं।
4. मोहम्मद शमी – 448 विकेट

लिस्ट में चौथे स्थान पर मोहम्मद शमी का नाम आता है जिन्होंने कुल 448 विकेट लिए हैं। वह जल्द ही 500 के आंकड़े को छू सकते हैं हालांकि वह अभी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
3. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 551 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. जहीर खान – 597 विकेट

जहीर खान भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 600 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उनके नाम कुल 597 विकेट दर्ज है।
1. कपिल देव – 687 विकेट

1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 687 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप 10 टीमें

