सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप 10 टीमें 

जानें कौन हैं वो टॉप 10 टीमें ……

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins

टेस्ट क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट का रीढ़ की हड्डी माना जाता है, लेकिन टी20 के युग में यह अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। हालांकि यह निश्चित है कि टेस्ट क्रिकेट को हाल फ़िलहाल कोई खतरा नहीं है। मार्च 1877 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत के बाद से सभी टीमों द्वारा 4725 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।

इंग्लैंड और वेल्स एकमात्र ऐसी टीमें हैं जिन्होंने एक हजार से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और आयरलैंड को छोड़कर लगभग सभी टीमें व्यक्तिगत, स्वतंत्र देशों का प्रतिनिधित्व करती हैं। वर्तमान में 12 टीमें टेस्ट क्रिकेट खेल रहीं हैं। अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सबसे नवीन टीम है जिसे 14 जून 2018 को टेस्ट क्रिकेट खेलने का दर्जा प्राप्त हुआ था।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट :

10. जिम्बाब्वे – 13 जीत 

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

जिम्बाब्वे ने 117 टेस्ट मैच खेले हैं इसमें से उन्होंने सिर्फ 13 मुकाबले जीते हैं।

9. बांग्लादेश – 17 जीत 

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

बांग्लादेश ने कुल मिलाकर 137 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 17 में जीत जबकि 102 में हार मिली है।

8. श्रीलंका – 101 जीत 

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

श्रीलंका की टीम ने कुल 312 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 101 में जीत मिली है। अभी हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड को भी हराया है।

7. न्यूजीलैंड – 112 जीत 

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1930 में खेला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 465 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 112 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।

6. पाकिस्तान – 146 जीत 

सम्बंधित खबरें
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 451 टेस्ट मैच खेलकर 146 मैचों में जीत दर्ज की है। अभी हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

5. भारत – 173

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था और तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल मिलाकर 570 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे से उन्हें 173 में जीत दर्ज हुई है।

4. साउथ अफ्रीका – 177 जीत 

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

साउथ अफ्रीका ने कुल 460 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 177 में जीत मिली है।

3. वेस्ट इंडीज – 182

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

मौजूदा वक्त में भले ही वेस्ट इंडीज एक कमजोर टीम मानी जाती है लेकिन एक समय में टेस्ट क्रिकेट में उनकी बादशाहत थी। उन्होंने 571 टेस्ट मैच में 182 जीत दर्ज की है।

2. इंग्लैंड – 389

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

टेस्ट क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले देश इंग्लैंड ने 1061 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 389 मुकाबलों में जीत मिली है।

1. ऑस्ट्रेलिया – 405 जीत

The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins
The Top 10 Teams With The Most Test Match Wins / getty image

टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाले देश ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 405 टेस्ट मैच जीते हैं। उन्होंने कुल 853 टेस्ट मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें:- टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More