बीते मंगलवार को यानी 12 सितंबर के दिन भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका को टीम को शिकस्त देकर इसके फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ये भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण जीत थी। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका के सामने मात्र 214 रनों का लक्ष्य रख पाई। वैसे तो श्रीलंका की टीम के लिए ये टारगेट आसान था, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 41.3 ओवर में 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
एशिया कप 2023 में भारतीय खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस साल के एशिया कप में भारतीय टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। पहला मैच पाकिस्तान के साथ था, जो कि बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को भारतीय मैदान पर धूल चटा चुकी है। इन सब में सबसे खास जीत पाकिस्तान के खिलाफ थी। इस मैच को भारतीय टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम किया और ये पाकिस्तान पर अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। इस मैच को भारत ने 228 रनों अंतर से अपने नाम किया। ऐसे में आइए अब एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्होंने एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान इस एशिया कप में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभा रहे हैं। एक तरफ जहां वो मैदान के बीच मुश्किल वक्त में अपने निर्णय से टीम की जीत सुनिश्चित करवा रहे हैं, तो दूसरी तरफ जब टीम को रनों की जरूरत है तो अपने बल्ले से आग भी उगल रहे हैं। हांलाकि एशिया कप से पहले उनका बल्ला शांत था, लेकिन अब हिटमैन ने अपनी लय पकड़ ली है। एशिया कप 2023 में अभी तक रोहित ने 4 मैचों तीन पारियों में 64.66 की औसत और 108.98 की स्ट्राइक रेट से कुल 194 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि एशिया कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं। ये संकेत भारतीय टीम के लिए आने वाले वनडे विश्वकप के लिहाज से भी काफी अच्छे हैं।
केएल राहुल

करीब छह महीने के बाद टीम में वापीस करने वाले केएल राहुल का इस साल के एशिया कप में खेलना तय नहीं था। मैनेजमेंट ने उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया हुआ था। लेकिन पाकिस्तान मैच से ठीक 5 मिनट पहले केएल को पता चला कि उन्हें उस मैच में खेलना है, क्योंकि श्रेयर अय्यर को मैच प्रैक्टिस के दौरान चोट आई हुई थी। तब केएल राहुल के पास उनकी ड्रेस और मैच से संबंधित कुछ भी सामान नहीं था। उसके बाद उनका मैनेजर होटल से से सारा सामान लाया और वो पाकिस्तान जैसी टीम के साथ हो रहे अहम मुकाबले के लिए तैयार हुए। इस मैच में वापसी करने वाले इस शानदार खिलाड़ी ने एक बार फिर से बता दिया कि आखिर वो भारतीय टीम के लिए इतने खास क्यों है। पहले विकेट के लिए रोहित और गिल की शतकीय साझेदारी के बाद ये दोनों खिलाड़ी आउट हो गए और इसके बाद मैदान पर कोहली और राहुल खेलने के लिए आए। इसके बाद केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी खबर ली कि इस मैच में उन्हें कोई भी आउट नहीं कर पाया। तीसरे विकेट के लिए कोहली और राहुल के 233 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। हालांकि विराट कोहली ने भी शतक लगाया लेकिन केएल राहुल का शतक इसलिए खास था कि उनके उपर इस अहम मैच में रन बनाने के ज्यादा दबाव था। इस मैच में केएल राहुल ने कुल 111 रन की पारी खेली। जो कि बेहद महत्वपूर्ण थी।
कुलदीप यादव

एशिया कप 2023 में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने साबित कर दिया है कि उन्हें टीम से बाहर रखना मैनेजमेंट की एक बहुत बड़ी गलती थी। पाकिस्तान के साथ मुकाबले में कुलदीप यादव में अपने करियर में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट झटके। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए कुलदीप की गेंद को समझ पाना बेहद मुश्किल लग रहा था। इसके बाद श्रीलंका के साथ कम स्कोर वाले मैच में भी कुलदीप ने कमाल की गेंदबाजी की। इस मैच में उन्होंने 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस हिसाब से उन्होंने एशिया कप 2023 के चार मैचों की तीन पारियों में कुल 9 विकेट लिए हैं। कुलदीप की ये गेंदबाजी फॉर्म टीम इंडिया के लिए आगामी विश्वकप 2023 के लिए लिहाज से सकारात्मक संकेत है।
ये भी पढ़ें: मैच भारत ने जीत तो दिल वेल्लालगे ने, गेंदबाजी-बल्लेबाजी से सबको बनाया अपना दिवाना
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।