भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराकर इसके फाइनल में जगह बना ली है। इससे पहले अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को तो भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी। इसके बाद सबको लग रहा था कि श्रीलंका की टीम को भारत आराम को हरा देगी, लेकिन श्रीलंका की टीम ने बीते मंगलवार के मैच में दिखा दिया कि आखिर कैसे उसने एकदिवसीय मैच में लगातार 13 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया था। हांलाकि कल भारतीय टीम ने उसके लगातार मैच जीतने वाले रिकॉर्ड पर ब्रेक लगा दिया। इन सब के बावजूद श्रीलंका के खेल को देखकर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी खुश भी नजर आए। बीते कई समय से श्रीलंका की टीम अपने आप एक बार फिर से विश्व क्रिकेट में स्थापित करने में लगी हुई थी। अब लग रहा है कि उसने इसके लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
गिल-रोहित फिर से हीरो
एशिया कप 2023 सुपर 4 के भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद भारतीय टीम की हर मैच की तरह शानदार शुरुआत रही। हर मैच की तरह इस मैच में भी गिल और रोहित ने भारतीय टीम को 80 रन की शानदार शुरुआत दी। इस वक्त तक लग रहा था कि ये दोनों आज पहले विकेट के लिए इससे भी ज्यादा रन की पार्टनरशिप करेंगे, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था।
☝ Shubman Gill
☝ Virat Kohli
☝ Rohit SharmaA stunning spell from Dunith Wellalage sees India’s top three back in the hut 🪄#INDvSL 📝: https://t.co/wrkCBdraLq pic.twitter.com/vOlTAJKSZT
— ICC (@ICC) September 12, 2023
वेल्लालगे ने दिखाया दम
जब तक गिल और रोहित मैदान पर थे तब सब ने ये ही सोचा था कि आज भारत एक बार फिर से 300 के आकंडे को पार कर जाएगा, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के 20 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज दुनिथ वेल्लालगे भारतीय टीम के सामने ऐसी पहली बन कर सामने आए जिसका किसी के पास जवाब नहीं था। श्रीलंका के इस हौनहार गेंदबाज ने क्रिकेट जगत के पांच सबसे खतरनाक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वेल्लालगे ने अपना पहला शिकार शुभमन गिल को बनाया उसके बाद कोहली, रोहित, राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों को पेवेलेयिन जाने पर मजबूर कर दिया। वेल्लागले ने 10 ओवर में 40 रन दिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने अपना जौहर दिखाया। भारत के सामने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका के फैंस को एक वक्त जरूर लग रहा होगा कि उनका ये युवा खिलाड़ी इस मैच को भारत की झोली से निकाल देखा। इसके पीछे की वजह मैच के दौरान उनके कुछ कमाल के शॉट स्लैक्शन थे। वेल्लालगे ने अपनी पारी में कुल 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए और इसके लिए उन्होंने केवल 46 गेंद ली। माना जा रहा था कि यदि वेल्लालगे को किसी अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज का साथ मिलता तो वो मैच को अपनी झोली में डाल सकते थे।
What A Bowler Wellalage is Got His 4th Wicket as Kl Rahul….. pic.twitter.com/WEf2qctJiL
— SD 18 (@SD_SUBHA_FF) September 12, 2023
एशिया कप: श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने शानदार बोलिंग से भारतीय टॉप ऑर्डर की ऐसे उड़ाई नींद, रोहित शर्मा को ऐसे किया क्लीन बोल्ड।@BCCI @ImRo45 @imVkohli @ShubmanGill @OfficialSLC #DunithVellalage pic.twitter.com/HJBm0C1VJ6
— हिंद उवाच (@TheHindUVAACH) September 12, 2023
What an amazing day it has been for #DunithVellalage 💥💥#INDvsSL #AsiaCup2023 pic.twitter.com/mLlQpW3pun
— RAJESH CHAUDHARY (@RAJESHC66643392) September 12, 2023
ये भी पढ़ें: मोटोजीपी में बाइक चलाकर जलवा बिखेरेंगे सद्गुरु
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
2 Comments
Pingback: These are the star players who will take India to the final in Asia Cup 2023
Pingback: Football coach's amazing scandal - took astrologer's advice regarding the selection of players, spent lakhs of rupees