WPL 2025 Final: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना पाई और 8 रनों से हार गई।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी
मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। यास्तिका भाटिया ने 8 रन बनाए, जबकि हेली मैथ्यूज महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद नैट सिवर-ब्रंट ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। हालांकि, असली जिम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उठाई, जिन्होंने 44 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
अंतिम ओवरों में अमनजोत कौर ने 14 रन और संस्कृति गुप्ता ने 8 रन की तेज तर्रार पारियां खेलकर टीम को 149 के स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी में मारिज़ान कैप और श्री चरनी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान मेग लैनिंग 13 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि शेफाली वर्मा सिर्फ 4 रन ही बना सकीं। इसके बाद जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 30 रन बनाए, जबकि मारिज़ान कैप कैप ने 40 रनों की पारी खेलकर दिल्ली की उम्मीदों को जिंदा रखा।
हालांकि, मुंबई की सटीक गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम दबाव में आ गई। निक्की प्रसाद ने 25 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
नैट सिवर-ब्रंट ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके। अमेलिया केर ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाक ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई इंडियंस दूसरी बार बनी चैंपियन
मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार वीमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।