Kashvee Gautam Earns Maiden India Call-up: श्रीलंका में होने वाली आगामी महिला वनडे ट्राई-सीरीज़ के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्क्वाड घोषित कर दी गई है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा मेज़बान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी। सबसे बड़ी खबर यह है कि युवा तेज़ गेंदबाज़ काश्वी गौतम को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उनके साथ एन श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को भी डेब्यू का मौका मिला है।
बता दें कि, यह ट्राई-सीरीज़ 27 अप्रैल से शुरू होगी और इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। हर टीम लीग स्टेज में दो-दो बार एक-दूसरे से भिड़ेगी, जिसके बाद 11 मई को फाइनल मुकाबला होगा।
नियमित खिलाड़ियों की वापसी, कुछ अहम नाम बाहर
इस सीरीज में टीम की कमान नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में गई है, जो आयरलैंड के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज़ से बाहर थीं। इसके अलावा, स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी। तेज़ गेंदबाज़ रेणुका सिंह, पूजा वास्त्रकार और तितास साधु को चोट की वजह से स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
इसके अलावा स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, अरुंधति रेड्डी और अमनजोत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। वहीं पिछली सीरीज़ में शामिल रही उमाचेत्री, राघवी बिष्ट, सयाली साठघारे, तनुजा कंवर, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और साइमा ठाकोर को इस बार टीम से बाहर रखा गया है।
WPL में दमदार प्रदर्शन ने खोले दरवाज़े
काश्वी गौतम, जिन्होंने WPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे, इस साल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज़ रहीं। उनकी तेज़ी और नियंत्रण ने सिलेक्टर्स को प्रभावित किया। वहीं 20 वर्षीय बाएं हाथ की स्पिनर एन श्री चरणी ने WPL में भले ही सिर्फ दो मुकाबले खेले, लेकिन उनमें चार विकेट लेकर खुद को साबित किया।
शुचि उपाध्याय की बात करें तो वह दिसंबर में आयोजित सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी की तीसरी सबसे सफल गेंदबाज़ रही थीं। उन्होंने 9 पारियों में 18 विकेट लिए थे और मप्र को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।
शेफाली वर्मा को फिर नहीं मिली जगह
WPL में 304 रन बनाकर चौथे नंबर की टॉप स्कोरर रही शेफाली वर्मा को एक बार फिर टीम से बाहर रखा गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 152.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सिलेक्शन में शामिल नहीं किया गया।
सीरीज़ की अहमियत और वर्ल्ड कप की तैयारी
यह ट्राई-सीरीज़ तीनों ही टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी साल सितंबर-अक्टूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित होना है। इस सीरीज़ से खिलाड़ियों को न सिर्फ मौके मिलेंगे, बल्कि टीम संयोजन को भी अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।
महिला वनडे ट्राई-सीरीज़ के लिए भारत की महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काश्वी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हासबनीस, एन श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।
वनडे ट्राई-सीरीज़ 2025 का शेड्यूल
27 अप्रैल – श्रीलंका बनाम भारत
29 अप्रैल – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
2 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
4 मई – श्रीलंका बनाम भारत
7 मई – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
9 मई – श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई – फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।