3 Key Changes SRH Should Make to Return to Winning Ways: IPL 2025 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने अभियान की शुरुआत की, तो उम्मीदें थीं कि पिछली बार की उपविजेता टीम इस सीजन में और मजबूत होकर मैदान में उतरेगी। मेगा ऑक्शन में SRH ने कई अहम खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर टीम को और संतुलित किया था। लेकिन शुरुआती पांच मुकाबलों के बाद हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
SRH ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ एक ही मैच में (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीज़न ओपनर में) जीत हासिल की है । इसके बाद टीम लगातार संघर्ष करती नज़र आई है और फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद है। अगर SRH को टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो उन्हें कुछ जरूरी रणनीतिक बदलाव करने होंगे।
1. टॉप ऑर्डर को ‘सब या कुछ नहीं’ की सोच छोड़नी होगी
SRH की सबसे बड़ी समस्या उनकी टॉप ऑर्डर बैटिंग रही है। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की लेफ्ट-हैंड तिकड़ी ने सिर्फ एक ही मुकाबले में एकसाथ दहाई के आंकड़े को पार किया है। दो मैच ऐसे रहे हैं जिनमें पावरप्ले खत्म होते-होते तीनों बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे।
इन तीनों ने कई बार गैर जरूरी और जल्दबाज़ी वाले शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए हैं। राजस्थान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला ही एकमात्र ऐसा रहा जिसमें SRH को बैटिंग फ्रेंडली पिच मिली। आगे के मुकाबलों में अगर उन्हें थोड़ा भी चुनौतीपूर्ण विकेट मिला, तो इस आक्रामक सोच के साथ कामयाबी पाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए जरूरी है कि टॉप ऑर्डर थोड़ा संयम बरते और स्थिति के अनुसार बल्लेबाज़ी करे।
2. इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प का बेहतर इस्तेमाल हो
SRH ने अब तक अपने इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प का इस्तेमाल अपेक्षा के अनुरूप नहीं किया है। पांच मैचों में दो बार एडम ज़ैम्पा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया, लेकिन दोनों बार उन्होंने चार ओवरों में 40 से ज्यादा रन लुटाए और कोई खास असर नहीं डाला।
इसके अलावा, ज़ीशान अंसारी को सब आउट कर ट्रैविस हेड को शामिल करना भी कुछ खास असरकारी नहीं रहा। इम्पैक्ट प्लेयर का असली मकसद है मैच में एक नया एक्स फैक्टर लाना, चाहे वो गेंदबाज़ी हो या बल्लेबाज़ी। लेकिन SRH अब तक इस रणनीति से कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है। उन्हें यह तय करना होगा कि किस परिस्थिति में किस खिलाड़ी का इस्तेमाल करना सही रहेगा।
3. सिमरजीत सिंह की जगह एक बेहतर गेंदबाज़ को मौका दिया जाए
27 वर्षीय सिमरजीत सिंह का प्रदर्शन IPL 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने चार मैचों में 10 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 14.10 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं और सिर्फ दो ही विकेट ले पाए हैं। वे न तो गेंद को सीम करा पा रहे हैं और न ही लाइन लेंथ पर कंट्रोल बना पा रहे हैं।
SRH के पास गेंदबाज़ी विकल्प ज्यादा नहीं हैं, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट को सिमरजीत को फिलहाल आराम देकर किसी अन्य विकल्प पर भरोसा करना चाहिए। जयदेव उनादकट एक अनुभवी विकल्प हो सकते हैं, जिनके पास IPL का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा, ज़ीशान अंसारी जैसे युवा लेग स्पिनर को नियमित तौर पर मौका देना SRH के लिए फायदेमंद हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।