PCB Claims Record PKR 3 Billion Revenue from ICC Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से हुए वित्तीय नुकसान की खबरों को सिरे से नकार दिया है। बोर्ड ने दावा किया कि इस टूर्नामेंट से उन्हें 3 अरब पाकिस्तानी रुपये की रिकॉर्ड कमाई हुई है। साथ ही, उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियमों के बड़े स्तर पर अपग्रेड किए जाने की भी जानकारी दी।
PCB के प्रवक्ता आमिर मीर और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जावेद मुर्तजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दावों को खारिज किया कि बोर्ड को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने भारतीय मीडिया में चल रही उन खबरों को भी गलत बताया, जिनमें PCB को घाटे में बताया गया था।
आमिर मीर ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सभी खर्च आईसीसी ने उठाए, जबकि PCB ने टिकट बिक्री और गेट मनी के जरिए 3 अरब रुपये कमाए। उन्होंने बताया कि, बोर्ड को ICC से अभी और 3 अरब रुपये मिलने की उम्मीद है, जिससे कुल कमाई पहले तय किए गए 2 अरब रुपये के लक्ष्य से ज्यादा हो जाएगी।
PCB अधिकारियों का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो भी वित्तीय आंकड़े हैं, उन्हें जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा ताकि कोई भी पारदर्शिता पर सवाल न उठा सके।
मोहसिन नक़वी के नेतृत्व में PCB की आर्थिक स्थिति मजबूत
PCB प्रवक्ता ने बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी को इस आर्थिक वृद्धि का श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान PCB की कुल आय 10 अरब रुपये तक पहुंच गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 40% अधिक है।
उन्होंने कहा, “आज PCB दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में से एक बन गया है।”
Amir Mir, Advisor to the PCB Chairman and Javed Murtaza, Chief Financial Officer held a press conference at Gaddafi Stadium in Lahore pic.twitter.com/7ulOz1NuRm
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 20, 2025
जावेद मुर्तजा ने ने यह भी बताया कि बोर्ड ने 4 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि, नकवी ने वित्तीय लक्ष्यों की समीक्षा में अहम भूमिका निभाई और बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए नई रणनीतियां अपनाईं।
स्टेडियमों के रिनोवेशन और भविष्य की योजनाएं
PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई स्टेडियमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए तेजी से रिनोवेट किया। मीर ने कहा कि 29 साल बाद पहली बार स्टेडियमों का इतने बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया गया।
PCB ने 18 अरब रुपये का बजट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए तय किया था। पहले चरण में 12 अरब रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से 10.5 अरब रुपये खर्च हो चुके हैं। अगले चरण में PCB कराची, फैसलाबाद और रावलपिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है।
घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी और ICC विवाद
PCB ने घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी कम करने का फैसला पलट दिया है। आमिर मीर ने पुष्टि की कि मोहसिन नक़वी ने यह फैसला लिया ताकि खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो।
PCB के ICC चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम चरण से बाहर रहने को लेकर भी सवाल उठ रहे थे। बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि वे अभी ICC से इस पर विस्तृत जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
PCB ने यह भी साफ किया कि टूर्नामेंट की कमाई और खर्चों का पूरा ब्योरा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि सभी जानकारी पारदर्शी बनी रहे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।