Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को दोनों मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे, जहां उनकी सुनवाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल तलाक के तहत 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी (गुजारा भत्ता) देंगे। मामले की सुनवाई अंतिम चरण में है और जल्द ही कानूनी रूप से दोनों के रिश्ते का अंत हो सकता है।
‘Be Your Own Sugar Daddy’ टी-शर्ट से युजवेंद्र चहल ने कसा तंज
तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल का पहनावा चर्चा में रहा। जब वह कोर्ट पहुंचे, तो उन्होंने काली हुडी पहन रखी थी और कैमरों से बचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन सुनवाई के बाद जब वह बाहर निकले, तो उनकी हुडी गायब थी और उन्होंने एक खास टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”।
#YuzvendraChahal wearing “Be Your Own Sugar Daddy” T-shirt today…. 😂😂 pic.twitter.com/hSDMdy8fEo
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 20, 2025
इस संदेश को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस का मानना है कि यह उनकी अलग हो रही पत्नी धनश्री वर्मा के लिए एक तंज था। बिना कुछ कहे, चहल ने अपने मन की बात इस टी-शर्ट के जरिए जाहिर कर दी।
आरजे महवाश के साथ नाम जुड़ने की अटकलें
चहल और धनश्री के बीच अनबन की खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में थीं, खासकर तब जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा, चर्चा थी कि चहल का नाम रेडियो जॉकी महवश के साथ जुड़ रहा है।
हाल ही में, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, तो चहल और महवाश को एक साथ देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। हालांकि, महवश ने इन अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
इसी दौरान, धनश्री वर्मा ने एक जोरदार पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था – “Blaming Women is always in fashion” (यानी, महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है)। इस पोस्ट के बाद यह मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया।
धनश्री को मिलेगी 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी
बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार, चहल को तलाक के तहत धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी होगी। चूंकि कोर्ट ने छह महीने की जरूरी कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया है, इसलिए तलाक की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक चहल 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं, जबकि बाकी रकम तलाक के अंतिम फैसले के बाद दी जाएगी।
क्यों सुर्खियों में बना यह मामला ?
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगीं। अब जब मामला तलाक तक पहुंच गया है, तो हर छोटी-बड़ी घटना सुर्खियों में है।
चहल की टी-शर्ट और धनश्री की पोस्ट और महवश के साथ उनके रिश्ते की अटकलें, यह सब मिलाकर यह तलाक क्रिकेट और एंटरटेनमेंट जगत का हॉट टॉपिक बना हुआ है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।