Worst Playing XI Of ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन रविवार को हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ बड़े नाम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिससे उनकी टीम को भी नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में हम उन 11 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके।
ये है ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे खराब प्लेइंग XI
टॉप ऑर्डर: फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज़, बाबर आज़म
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी तरह फ्लॉप रहे। दोनों बल्लेबाज स्विंग होती गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टूर्नामेंट में दो पारियों में 87 रन बनाए, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट फिर से सवालों के घेरे में रही। उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस वजह से बाबर इस खराब XI का हिस्सा हैं।
मिडिल ऑर्डर: मोहम्मद रिज़वान, मुशफिकुर रहीम, जोस बटलर
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 24.50 की औसत और 53.84 की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों की आलोचना हुई। इसके अलावा, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने सिर्फ 2 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 33.33 का रहा। इंग्लैंड के जोस बटलर भी लय में नहीं दिखे और उन्होंने 77.35 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 82 रन बनाए।
ऑलराउंडर: मार्को यांसिन
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यांसिन से टीम को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने बल्ले से केवल 3 रन बनाए और गेंद से 37.5 की औसत से 4 विकेट लिए। सेमीफाइनल मुकाबले में वह 79 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले सके।
गेंदबाज: राशिद खान, शाहीन अफरीदी, नाथन एलिस, फज़लहक फारूकी
अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 विकेट लिया और 125 की औसत से रन लुटाए। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने टूर्नामेंट में 7.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 71 की औसत से केवल 2 विकेट ले पाए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस ने 53.33 की औसत से 3 विकेट चटकाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 60 का रहा। इनके अलावा, अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी भी प्रभावशाली नहीं रहे और 76.50 की औसत से केवल 2 विकेट लिए।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सबसे खराब प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज़, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान/विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, जोस बटलर, मार्को यांसिन, राशिद खान, शाहीन अफरीदी, नाथन एलिस, फज़लहक फारूकी
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।