Kane Williamson Complete 19000 International Run: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लिए हैं। इस बीच उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले मैच में इस मुकाम को हासिल किया था।
इसके अलावा वह न्यूजीलैंड की तरफ से इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज और दुनिया के कुल 16वें बल्लेबाज बने हैं। चलिए इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारें में भी जान लेते हैं।
विराट कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सबसे कम पारियों में 19000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में पहले स्थान पर आते हैं। इस आंकड़े को उन्होंने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया था।

इस समय भी उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। तभी तो उन्होंने अपने पूरे बेमिसाल इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 616 पारियों में 52.36 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 27,598 रन बना लिए हैं। इस मौजूदा समय में अपने बल्ले से वह 63 शतक और 153 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर :-
उस समय विराट कोहली ने भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं सचिन इस मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं। तभी तो हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि सचिन ने कुल 432 पारियों में खेलते हुए अपने 19000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

इस पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के नाम अभी भी विश्व क्रिकेट के तमाम प्रमुख बल्लेबाजी रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन इस मौजदा समय में भी वही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन ने 782 इंटरनेशनल पारियों में खेलते हुए 48.52 की शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 34357 रन भी बनाए थे। वहीं इस दौरान हमें उनके बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक भी देखने को मिले थे।
ब्रायन लारा :-
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। इस महान बल्लेबाज ने 443 पारियों में अपने 19000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए थे। उन्होंने भी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में ही किया था।

उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सभी प्रारूपों को मिलाकर 521 पारियों में 46.28 की बल्लेबाजी औसत के साथ 22358 रन भी बनाए थे। उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 53 शतक और 111 अर्धशतक भी लगाए थे।
केन विलियमसन :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इस सूचि में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 440 पारियों में खेलते हुए अपने 19000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। उन्होंने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में 48.66 की बल्लेबाजी औसत के साथ 19,075 रन बना लिए हैं। उन्होंने अभी तक अपने पूरे करियर में 48 शतक और 102 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इसके अलावा उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट को भी पीछे छोड़ दिया है। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि जो 444 इंटरनेशनल पारियों में खेलते हुए अपने 19000 रन पूरे किए थे। उनके अलावा इस कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने बनाए हैं। उन्होंने कुल 18199 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।