WPL 2025 Final: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 अपने चरम पर है और अब बारी है फाइनल मुकाबले की, जहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी। पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमें शानदार फॉर्म में रही हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या दिल्ली की घातक गेंदबाजी मुंबई की दमदार बल्लेबाजी को रोक पाएगी?
WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस की ताकत

मुंबई इंडियंस की सफलता में नैट स्किवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज का अहम योगदान रहा है। स्किवर-ब्रंट ने अब तक 493 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी झटके हैं, जिससे उनकी ऑलराउंड काबिलियत साफ झलकती है। वहीं, हेली मैथ्यूज 17 विकेट चटकाकर पर्पल कैप की दावेदार बनी हुई हैं और 304 रन भी बना चुकी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म ने मुंबई को फाइनल तक पहुंचाया है।
दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें मेग लैनिंग पर

महान कप्तान मेग लैनिंग की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स अपनी पहली WPL ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। लैनिंग वीमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। DC की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी है, जो इस फाइनल में निर्णायक साबित हो सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनेबेल सदरलैंड, मरिज़ैन कैप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, टिटास साधु / एन चरनी।
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजिवन सजाना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशाक / परुणिका सिसोदिया।
DC vs MI हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 3 बार मुंबई इंडियंस ने बाज़ी मारी है, जबकि 2 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है। आखिरी मुकाबले में DC ने MI को 123 रनों पर रोककर 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार मुंबई की बैटिंग लाइनअप DC की गेंदबाजी को कड़ी टक्कर दे सकती है।
मुंबई की बैटिंग बनाम दिल्ली की गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी, खासकर हेली मैथ्यूज और नैट स्किवर-ब्रंट, इस फाइनल में अहम भूमिका निभा सकती हैं। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी यूनिट जिसमें शिखा पांडे और जेस जोनासन जैसी अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं, वो मुंबई के आक्रामक बल्लेबाजों पर लगाम कसने की कोशिश करेंगी। कुल मिलाकर, यह मुकाबला MI की पावर-हिटिंग और DC की अनुशासित गेंदबाजी के बीच होगा।
DC vs MI WPL फाइनल मैच कहाँ देखें?
भारत में DC vs MI WPL फाइनल मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आप JioCinema की वेबसाइट या ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।